A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर 62% से ज्यादा वोटिंग, 68% मतदान के साथ कटिहार सबसे आगे

बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर 62% से ज्यादा वोटिंग, 68% मतदान के साथ कटिहार सबसे आगे

ताजा जानकारी के मुताबिक शाम 7 बजे तक बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर लगभग 62.25 प्रतिशत तक मतदान हो चुका है।

Bihar Polling percentage in 5 lok sabha seats during 2nd phase of voting- India TV Hindi Bihar Polling percentage in 5 lok sabha seats during 2nd phase of voting

पटना। लोकसभा चुनाव का दूसरे चरण का मतदान जारी है, आज देश के 11 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 95 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इन सभी राज्यों में बिहार भी एक महत्वपूर्ण राज्य है जहां पर दूसरे चरण में 5 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक शाम 7 बजे तक बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर लगभग 62.25 प्रतिशत तक मतदान हो चुका है।

बिहार चुनाव आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक शाम 7 बजे तक किशनगंज लोकसभा सीट पर 64.14 प्रतिशत, कटिहार लोकसभा सीट पर 68.20 प्रतिशत, पुर्णिया में 63.56 प्रतिशत, भागलपुर सीट पर 57.30 प्रतिशत और बांका लोकसभा सीट पर 58.54 प्रतिशत मतदान हो चुका है। यानि 7 बजे तक बिहार का औसतन मतदान 62.25 प्रतिशत है।

बिहार में 11 अप्रैल को पहले चरण में 4 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था और अन्य राज्यों के मुकाबले पहले चरण के दौरान बिहार में कम वोट पड़े थे। बिहार चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण 4 सीटों पर हुए मतदान में कुल मतदान 53.06 प्रतिशत दर्ज किया गया था। औरंगाबाद लोकसभा सीट पर सबसे कम 49.85 प्रतिशत और गया लोगसभा सीट पर सबसे अधिक 56 प्रतिशत मतदान हुआ था। इनके अलावा नवादा लोकसभा सीट पर 52.50 प्रतिशत और जमूई लोकसभा सीट पर 54 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई थी।