A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 मेरे साथ हो रहा है आतंकवादी जैसा व्यवहार: आजम खान

मेरे साथ हो रहा है आतंकवादी जैसा व्यवहार: आजम खान

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने चुनाव प्रचार पर 72 घंटे का प्रतिबंध समाप्त होने के बाद शुक्रवार को कहा कि उनके साथ एक आतंकवादी और एक अपराधी की तरह व्यवहार किया जा रहा है।

<p>azam khan</p>- India TV Hindi azam khan

रामपुर (उत्तर प्रदेश): समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने चुनाव प्रचार पर 72 घंटे का प्रतिबंध समाप्त होने के बाद शुक्रवार को कहा कि उनके साथ एक आतंकवादी और एक अपराधी की तरह व्यवहार किया जा रहा है।

आजम खान ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार जयाप्रदा को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। चुनाव आयोग ने इसी के कारण आजम खान के चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे की रोक लगा दी थी। उन्होंने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है जैसे मैं सबसे बड़ा अपराधी, सबसे बड़ा आतंकवादी, राष्ट्रविरोधी और देशद्रोही हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह का व्यवहार तो डकैत सुल्ताना और डकैत मान सिंह के साथ भी नहीं हुआ होगा। यदि सरकार और सत्ता में बैठे लोगों पर सब छोड़ दिया जाए तो वे मुझे गोली मार सकते हैं।’’

खान ने जयाप्रदा पर 14 अप्रैल को अपमानजनक टिप्पणी की थी।