नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन की संभावना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कांग्रेस लगभग इसके लिए मना कर दिया है। केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया को लेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बयान दिया। केजरीवाल ने कहा कि वे देश कि चिंता करते हैं और इस वजह से कांग्रेस के साथ गठबंधन कोशिश कर रहे हैं।
केजरीवाल ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित को लेकर भी बयान दिया, उन्होंने कहा कि वे शीला दीक्षित जी का सम्मान करते हैं लेकिन उन्होंने 15 साल में दिल्ली के लिए जितना काम किया है उससे ज्यादा आम आदमी पार्टी की सरकार के 4 साल के कार्यकाल में हो गया है।
अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के अधिकारों को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाखुशी जताई और फैसले को दिल्ली की जनता और संविधान के खिलाफ बताया। केजरीवाल ने कहा कि जब उनके पास किसी तरह का अधिकार ही नहीं होगा तो वे दिल्ली में सरकार किस तरह से चलाएंगे।