नई दिल्ली: कोलकाता के रोड शो में बीजेपी के काफिले पर हुए हमले के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि रोड शो में लोगों की भीड़ देखकर टीएमसी के लोग हताश हो गए और हमला किया। अमित शाह ने कहा कि रोड शो के दौरान 8 किमी तक सड़क पर पांव रखने की जगह नहीं थी। रथ से 200 मीटर कोई मेडिकल कॉलेज था जहां से हमले की शुरुआत हुई, आगजनी वाले पदार्थ फेंके गए, भगदड़ मचाने का प्रयास हुआ।
जनसैलाब को देखकर टीएमसी के लोग हताश हो गए और कलकत्ता यूनिवर्सिटी के पास बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया और आगजनी की। उन्होंने कहा, मैं बधाई दूंगा कोलकाता के लोगों को कि इसके बाद भी डेढ़ घंटे तक रोड शो चलता रहा और अपने तय जगह पर जाकर समाप्त हुआ।' अमित शाह ने कहा कि जिस तरह की हिंसा ममता बनर्जी की पार्टी कर रही है उसका जवाब बंगाल की जनता देगी। उन्होंने कहा, 'मैं बंगाल की जनता को कहना चाहता हूं शांति से 19 मई को मतदान करे और ममता बनर्जी की सत्ता को करारा जवाब दे।'