अमित शाह का दावा, 'बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी, केंद्र में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी'
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह दावा किया कि देश में एकबार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है।
नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह दावा किया कि देश में एकबार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी और केंद्र में एनडीए की सरकार बनेगी। अमित शाह ने दावा किया कि 2014 में जिन 120 सीटों पर हमारी पार्टी नहीं जीती थी उनमें से 80 सीटों पर हमारी जीत होगी। इन 80 सीटों पर इस बार हम पूरी मजबूती से लड़े। अमित शाह के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।
पीएम मोदी की पीसी
पीएम मोदी ने कहा, मेरे लिए चुनाव अभियान पांच साल के कार्यकाल के दौरान जनता के सहयोग का धन्यावद देने का समय रहा। मैंने जिस यात्रा को शुरू किया है उसे आगे बढ़ाने के लिए आशीर्वाद चाहिए। 2014 में 16 मई को रिजल्ट आया था। 17 मई को देश में सट्टा बाजार को बड़ा नुकसान पहुंचा था। ईमानदारी की शुरुआत 17 मई से हो गई थी।
पीएम मोदी ने कहा- 'दुनिया का सबसे लोकतंत्र है भारत। विश्व को अपने इस लोकतंत्र से हमें प्रभावित करना चाहिए। मजबूत सरकार होती है तो रमजान और नवरात्रि दोनों होते हैं। उन्होंने कहा कि एक सकारात्मक भाव से चुनाव हुआ। पूर्ण बहुमत वाली सरकार पांच साल पूरा करने के बाद दोबारा चुनकर आएगी यह देश में लंबे पहली बार हो रहा है।'
पीएम मोदी ने कहा, 'नई सरकार बनना जनता ने तय कर लिया है। हमने संकल्प पत्र में देश को आगे ले जाने के लिए कई बातें कही हैं।जितना जल्दी होगा, उतना जल्दी नई सरकार अपना कार्यभार लेगी। एक के बाद एक करके निर्णय हम लेंगे।'
पीएम मोदी ने कहा, 'जब मैं चुनाव के लिए निकला और मन बनाकर निकला था और अपने को उसी धार पर रखा। मैंने देशवासियों को कहा था कि 5 साल मुझे देश ने जो आशीर्वाद दिया उसके लिए मैं धन्यवाद देने आया हूं। अनेक उतार चढ़ाव आए, लेकिन देश साथ रहा। मेरे लिए चुनाव जनता को धन्यवाद ज्ञापन था।'
अमित शाह की पीसी
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि लोगों के जीवन स्तर को उठाने के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने सराहनीय प्रयास किये और इसमें बड़ी सफलता पाई है। अमित शाह ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी के प्रयोग को दुनिया ने स्वीकार किया। मोदी सरकार ने 133 नई योजनाओं लागू की और उसे जमीनी स्तर तक पहुंचाने का प्रयास किया। किसानों, दलितों , आदिवासियों और महिलाओं के लिए नई योजनाएं लाई गईं और इन वर्गों के भीतर आत्मविश्वास जगा है। अमित शाह ने दावा किया कि इस चुनाव में एक बार फिर से बड़े बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है।
अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने दुनिया में भारत का नाम ऊंचा किया है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का हर शख्स खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह पीएम मोदी की लोकप्रियता का नतीजा है कि हमें नए स्वयंसेवक भी मिले। चुनाव प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी ने सबसे ज्यादा जनसंपर्क किया। पीएम मोदी ने 142 जनसभाओं को संबोधित किया।
अमित शाह ने कहा, 'मैं बहुत गर्व के साथ कह रहा हूं कि देश की आजादी के बाद सबसे ज्यादा परिश्रमी और विस्तृत चुनाव अभियान हमारे नेता नरेन्द्र मोदी जी ने किया है'