A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 चंद्रबाबू नायडू को अमित शाह की सलाह, कहा – जितनी मेहनत एग्जिट पोल के बाद की, उतनी पहले करते तो खाता खुल जाता

चंद्रबाबू नायडू को अमित शाह की सलाह, कहा – जितनी मेहनत एग्जिट पोल के बाद की, उतनी पहले करते तो खाता खुल जाता

अमित शाह ने कहा कि कुछ लोगों को रुझान हजम नहीं हुए और वो एक दूसरे से मिलने लगे। उनको लगता था कि एग्जिट पोल गलत होने वाला है। मैं इन पार्टियों को और चंद्रबाबू नायडू को ये सलाह देना चाहता हूं कि अगर आपने काम किया होता तो आपका खाता खुल जाता। 

AMIT SHAH- India TV Hindi Image Source : PTI भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद गुरुवार शाम पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह राजधानी नई दिल्ली में भाजपा कार्यालय पहुंचे। इस दौरान अमित शाह ने पार्टी कार्यालय को संबोधित किया। अपने संबोधन में अमित शाह ने टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को सलाह दे डाली। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को रुझाने हजम नहीं हुए और वो एक दूसरे से मिलने लगे। उनको लगता था कि एग्जिट पोल गलत होने वाला है। मैं इन पार्टियों को और चंद्रबाबू नायडू को ये सलाह देना चाहता हूं कि अगर आपने काम किया होता तो आपका खाता खुल जाता। इस दौरान उन्होंने जगन रेड्डी, नवीन पटनायक, पवन चामलिंग को जीत की बधाई दी।

सपा-बसपा को भी हराया

अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा को हराकर हमने 60 सीटें जीतीं। ये जीत दिखाती है कि आने वाले दिनों में परिवारवादी और जातिवादी पार्टियों का कोई महत्व नहीं रहने वाला है।