A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 VIDEO: अमेठी में स्मृति ईरानी ने हैंडपम्प चलाकर की आग बुझाने में लोगों की मदद

VIDEO: अमेठी में स्मृति ईरानी ने हैंडपम्प चलाकर की आग बुझाने में लोगों की मदद

स्मृति ईरानी रविवार को मुंशीगंज के पश्चिम दुआरा के गोवर्धनपुर गांव में गेहूं के खेत में आग को बुझाती नजर आई।

Smriti Irani- India TV Hindi Smriti Irani

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को मुंशीगंज के पश्चिम दुआरा के गोवर्धनपुर गांव में गेहूं के खेत में आग को बुझाती नजर आई। दरअसल स्मृति ईरानी क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रही थी, इस दौरान एक कार्यकर्ता ने गोवर्धनपुर गांव के सीवान में आग लगने की सूचना स्मृति ईरानी को दी, जिसके बाद वह सारा कार्यक्रम छोड़कर घटना स्थल पर पहुंची और उन्होनें हैंडपम्प चलाकर बाल्टियों में पानी भी भरा और आग बुझवाने में लोगों की मदद की।

अपना सब कुछ तबाह होता देख गांव की महिलाएं स्मृति ईरानी से लिपटकर रोने लगीं। ईरानी ने भी सांत्वना देते हुए महिलाओं को धैर्य रखने की बात कही। वहीं उन्होंने एसडीएम को फोन कर तत्काल मौके पर पहुंचने व पीड़ितों को राहत दिलाने का निर्देश दिया। आपकों बता दें कि स्मृती ईरानी भाजपा प्रत्याशी के रूप में अमेठी से राहुल के खिलाफ चुनाव लड़ रही। 

वीडियो में देखे- आग बुझाती स्मृति ईरानी