चेन्नई। अन्नाद्रमुक ने तमिलनाडु एवं पुडुचेरी से लोकसभा चुनावों में पार्टी का उम्मीदवार बनने के इच्छुक लोगों से बुधवार को आवेदन मांगे। तमिलनाडु में 39 जबकि पुडुचेरी में एक लोकसभा सीट है। तमिलनाडु में सत्ताधारी अन्नाद्रमुक के समन्वयक ओ. पनीरसेल्वम और संयुक्त निदेशक के. पलानीस्वामी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, आवेदन फॉर्म चार फरवरी से 10 फरवरी तक उपलब्ध रहेंगे।
बयान के अनुसार, चुनाव लड़ने के लिए टिकट प्राप्त करने के इच्छुक लोगों को आवेदन की लागत के तौर पर 25,000 रुपए जमा करने होंगे। पलानीस्वामी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री हैं जबकि पनीरसेल्वम उप-मुख्यमंत्री हैं।
अन्नाद्रमुक के नेता भरोसा जताते रहे हैं कि वे तमिलनाडु में 2014 के लोकसभा चुनावों जैसा प्रदर्शन दोहराएंगे। अन्नाद्रमुक ने 2014 का लोकसभा चुनाव तत्कालीन पार्टी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री दिवंगत जे. जयललिता के नेतृत्व में लड़ा था और उसे राज्य की 39 में से 37 सीटों पर जीत मिली थी।