A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 मायावती ने फिर छेड़ा EVM का राग, कहा-चुनाव कर्मचारियों से ही दबवाए जा रहे हैं बटन

मायावती ने फिर छेड़ा EVM का राग, कहा-चुनाव कर्मचारियों से ही दबवाए जा रहे हैं बटन

लोकसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान खत्म होते ही बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ईवीएम राग अलापना शुरू कर दिया है।

मायावती ने फिर छेड़ा EVM का राग, कहा-चुनाव कर्मचारियों से ही दबवाए जा रहे हैं बटन- India TV Hindi मायावती ने फिर छेड़ा EVM का राग, कहा-चुनाव कर्मचारियों से ही दबवाए जा रहे हैं बटन

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान खत्म होते ही बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ईवीएम राग अलापना शुरू कर दिया है। मायावती ने ट्वीट पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ईवीएम में धांधली से और वोट के बदले नोट से चुनाव जीतना चाहती है। मायावती ने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव कर्मचारियों से ही ईवीएम के बटन दबवाकर चुनाव जीतना चाहती है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'सत्ताधारी बीजेपी को इस लोकसभा चुनाव में आम जनता द्वारा बुरी तरह से नकारे जाने का ही परिणाम है कि अब बीजेपी वोट से नहीं बल्कि नोटों से, ईवीएम की धांधली से, पुलिस/प्रशासन तंत्र के दुरुपयोग से और ईवीएम में चुनाव कर्मचारियों से ही बटन दबवाकर आदि धांधलियों से चुनाव जीतना चाहती है।' 

उन्होंने आगे लिखा, 'यदि देश के लोकतंत्र में आम जनता की आस्था को बचाए रखना है तो फिर चुनाव आयोग की यह संवैधानिक जिम्मेदारी बनती है कि वह इन बातों को गंभीरतापूर्वक संज्ञान ले और तत्काल आवश्यक उपाय करे ताकि अगले सभी चरण के चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हो सकें।'