नई दिल्ली। दिल्ली में गठबंधन के लिए शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से कांग्रेस का दरवाजा खटखटाया। दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि आज फिर से कांग्रेस को एक मौका दिया जा रहा है, देश की जनता ऐसा चाहती है। गोपाल राय ने कहा कि उनकी पार्टी ने कांग्रेस को गठबंधन के बारे में सोचने का एक आखिरी मौका दिया है, देखते हैं क्या होता है।
दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) की बीच गठबंधन होगा या नहीं? यह ऐसा सवाल है जिसका जवाब इन दोनो पार्टियों के नेता पिछले 2 महीने से खोज रहे हैं। गठबंधन को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से लगातार दबाव बनाया जा रहा है और कांग्रेस कभी इसके संकेत देती है तो कभी इनकार कर देती है।
इस बीच दिल्ली में चुनाव के लिए अब सिर्फ 22 दिन ही बचे हैं, दिल्ली में छठे चरण यानि 12 मई को मतदान होगा। चुनाव आयोग पहले ही छठे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी कर चुका है और इसके साथ दिल्ली में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन न तो कांग्रेस और न ही आम आदमी पार्टी की तरफ से किसी उम्मीदवार ने अपना नामांकन भरा है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने तो अपने दिल्ली के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी नहीं किया है।