A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न इलाकों में एक बजे तक 20 से 50 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न इलाकों में एक बजे तक 20 से 50 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों में दोपहर एक बजे तक 50 प्रतिशत तक मतदान दर्ज किया गया।

उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न इलाकों में एक बजे तक 20 से 50 प्रतिशत मतदान- India TV Hindi उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न इलाकों में एक बजे तक 20 से 50 प्रतिशत मतदान

नयी दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बृहस्पतिवार को 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरु हुआ। उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों में दोपहर एक बजे तक 50 प्रतिशत तक मतदान दर्ज किया गया। चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर सुबह नौ बजे मतदान शुरु होने के बाद दो घंटे में 21.1 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। 

उल्लेखीय है कि पहले चरण में राज्य की सिर्फ बस्तर सीट पर मतदान हो रहा है। बस्तर के दंतेवाड़ा क्षेत्र में मंगलवार को नक्सली हमले में स्थानीय भाजपा विधायक भीमा मंडावी सहित पांच लोगों की मौत हो गयी थी।

पहले चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरु होने के बाद एक बजे तक 33 से 41 प्रतिशत तक मतदान हुआ। मुजफ्फरनगर सीट पर 37.60 प्रतिशत, सहारनपुर में 41.60 प्रतिशत, बिजनौर में 40 और बागपत में 38 प्रतिशत, कैराना में 39.80 और गौतम बुद्ध नगर में लगभग 38.60 प्रतिशत, तथा मेरठ में 40..60 प्रतिशत मतदान हुआ।

दोपहर एक बजे तक हुये मतदान के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार नगालैंड में 57 प्रतिशत, मणिपुर में 53.44 प्रतिशत, उत्तराखंड में 27 प्रतिशत, मिजोरम में 43.38 प्रतिशत, तेलंगाना में 38.8 प्रतिशत और अरुणाचल प्रदेश में 40.95 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।

इस बीच महाराष्ट्र में मतदान के शुरुआती घंटों में मतदान का स्तर तुलनात्मक रूप से थोड़ा कम रहा। महाराष्ट्र की सात सीटों पर 11 बजे तक नौ से 17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य की रामटेक सीट पर सबसे कम 9.28 प्रतिशत और नागपुर सीट पर 17.56 प्रतिशत मतदान हुआ। नागपुर सीट से केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस के नाना पटोले चुनाव मैदान में हैं। आयोग द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर 11 बजे तक 38.08 प्रतिशत, मणिपुर में 35.03 प्रतिशत मतदान हुआ।