लोकसभा की आधे से ज्यादा सीटों के लिए वोटिंग खत्म, तीसरे चरण के मतदान की 10 मुख्य बातें
मंगलवार को लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण की वोटिंग पूरी हो गई है और तीसरे चरण के साथ लोकसभा की आधे से ज्यादा सीटों पर मतदान का कार्यक्रम पूरा हो चुका है।
नई दिल्ली। मंगलवार को लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण की वोटिंग पूरी हो गई है और तीसरे चरण के साथ लोकसभा की आधे से ज्यादा सीटों पर मतदान का कार्यक्रम पूरा हो चुका है। पहले चरण में 91 दूसरे में 95 और तीसरे चरण में 117 सीटों पर वोटिंग के साथ कुल 303 लोकसभा सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है, यानि लोकसभा की 543 सीटों में से आधे से ज्यादा में वोटिंग खत्म हो गई है।
लोकसभा के तीसरे चरण के मतदान की 10 मुख्य बातें- चुनाव आयोग की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक शाम 7.25 बजे तक तीसरे चरण में कुल 64.29 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है।
- चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 7.25 बजे तक असम में 79.91 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 79.36 प्रतिशत, त्रिपुरा में 78.67 प्रतिशत, केरल में 70.35 प्रतिशत, गोवा में 71.39 प्रतिशत, गुजरात में 61.87 प्रतिशत, बिहार में 59.97 प्रतिशत, कर्नाटक में 65.46 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 57.53 प्रतिशत, ओडिशा में 58.18 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 58.95 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 68.13 प्रतिशत, दादर नगर हवेली में 71.43 प्रतिशत और दमन दीव में 65.34 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
- लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कुल कितनी वोटिंग हुई है इसका अंतिम आंकड़ा चुनाव आयोग की तरफ से बुधवार को जारी किया जाएगा।
- तीसरे चरण के मतदान में पश्चिम बंगाल में कुछेक जगहों से हिंसा की खबरें आई हैं, मुर्शिदाबाद में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प की वजह से वोट देने के लिए लाइन में खड़े एक व्यक्ति की मृत्यू हो गई है।
- तीसरे चरण में कुल 117 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई है, पहले और दूसरे चरण की वोटिंग को मिला लिया जाए तो लोकसबा की 543 सीटों में से अबतक 303 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है।
- तीसरे चरण के मतदान के बाद गुजरात, केरल, कर्नाटक, गोवा, असम, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में चुनाव कार्यक्रम संपन्न हो गया है। तमिलनाडू की भी 1 सीट को छोड़ चुनाव कार्यक्रम पूरा हो चुका है।
- तीसरे चरण के मतदान के दौरान आगे आने वाले चरणों के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की तरफ से प्रचार का दौर भी बरकरार रहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कई चुनावी सभाएं कीं।
- इस बीच प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस की तरफ से चुनाव आयोग में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई और कहा गया कि आज प्रधानमंत्री मोदी ने वोटिंग के बाद चुनाव आचार संहिता का उलंघन किया।
- तीसरे चरण के मतदान के दौरान प्रमुख विपक्षी दलों ने कई जगहों पर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन की खराबी की शिकायत भी की।
- तीसरे चरण के मतदान के बाद कई दिग्गज नेताओं का भविष्य इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में कैद हो गया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की गांधीनगर लोकसभा सीट और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में ही वोटिंग हुई है।