बेंगलुरु: कर्नाटक में बीजेपी को सरकार बनाने से रोकने के लिए कांग्रेस और जेडीएस साथ आ गए हैं। कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन का ऐलान कर दिया और खास यह बात है कि कांग्रेस ने कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनाने की पेशकश की है जिसे जेडीएस ने मंज़ूर कर लिया है। लेकिन अब खबर आ रही है कि कांग्रेस के लिंगायत विधायकों ने कुमारस्वामी की सीएम उम्मीदवारी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कांग्रेस छोड़ने की धमकी दी है। लिंगायत विधायकों को कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बनें यह मंजूर नहीं है। उनका कहना है कि कुमारस्वामी वोक्कालिगा समुदाय से हैं जबकि बीएस येदियुरप्पा लिंगायत समुदाय से हैं।
बता दें कि जेडीएस-कांग्रेस के बीच सरकार बनाने के कोशिशें तेज हो गई हैं उनके बीच का जो फॉर्मूला सामने आया है वो ये है कि जेडीएस का सीएम बनेगा और कांग्रेस का डिप्टी सीएम। इसके अलावा जेडीएस ने कांग्रेस से 14 मंत्रालय मांगे थे जिस पर कांग्रेस 12 मंत्रालय देने को तैयार हो गई है। फिलहाल कांग्रेस-जेडीएस के नेता शर्तें तय करने में लगे हैं।
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति उभरती नजर आ रही है। अब तक की मतगणना में भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है लेकिन बहुमत के आंकड़े से कुछ सीटे पीछे है। इसी बीच कांग्रेस ने कहा है कि वह सरकार के गठन के लिए जद (एस) को समर्थन देने को तैयार है।
भाजपा उम्मीदवारों ने अब तक 75 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है जबकि 29 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। कांग्रेस ने 43 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि 35 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। जद (एस) ने 18 सीट जीत ली है जबकि 19 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।