A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 झारखण्ड विधान सभा चुनाव 2019 यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, राम मंदिर के लिए हर परिवार को 11 रुपये और एक पत्थर का योगदान देना चाहिए

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, राम मंदिर के लिए हर परिवार को 11 रुपये और एक पत्थर का योगदान देना चाहिए

मुख्यमंत्री ने झारखंड को बागोदर में चुनाव रैली के दौरान यह बात कही। वह बीजेपी उम्मीदवार नागेंद्र महतो के लिए जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

Yogi Adityanath, Yogi Adityanath Ram Temple, Yogi Adityanath Ram Temple 11 rupees- India TV Hindi UP Chief Minister Yogi Adityanath seeks Rs 11, stone from each family for construction of Ram Temple in Ayodhya | Facebook

रांची: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक ऐसा बयान दिया, जो विवाद खड़ा कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, योगी ने कथित तौर पर कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के हर परिवार को 11 रुपये व एक पत्थर का योगदान देना चाहिए। यह पहली बार है कि मुख्यमंत्री कद के किसी बीजेपी नेता ने मंदिर के निर्माण के लिए लोगों से योगदान देने को कहा है। मुख्यमंत्री ने झारखंड को बागोदर में चुनाव रैली के दौरान यह बात कही। वह बीजेपी उम्मीदवार नागेंद्र महतो के लिए जनसभा को संबोधित कर रहे थे। 

योगी ने कहा कि 500 साल पुराने विवाद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से सुलझाया जा सका। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस, RJD, भाकपा-माले व कुछ अन्य पार्टियां लंबे समय से चले आ रहे विवाद का हल नहीं चाहती थीं। बहुत जल्द अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर बनेगा। हर परिवार को राम मंदिर के लिए 11 रुपये व एक पत्थर का योगदान देना चाहिए। मैं उस प्रदेश से आता हूं जिसने भगवान राम दिया और उनकी शासन की प्रणाली को रामराज्य कहा गया, एक प्रणाली जिसमें नीतियां गरीब, युवा, महिला और समाज के हर तबके को ध्यान में रखते हुए बगैर भेद के बनाई जाती हैं। वही कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा रहा है।’

योगी आदित्यनाथ ने नागरिकता कानून को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह, हिंदू, सिख, बौद्ध, ईसाई व पारसी अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में यातना दी गई और शरणार्थी का जीवन जी रहे हैं, कांग्रेस, RJD, भाकपा-माले जैसी पार्टियां इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री की बात दोहराते हुए कहा, ‘कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोलती है।’ (IANS)