A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 झारखण्ड विधान सभा चुनाव 2019 झारखंड में कांग्रेस को खड़ा करने में इस नेता की है अहम भूमिका, चुनाव से पहले ही कर दी थी CM के नाम की घोषणा

झारखंड में कांग्रेस को खड़ा करने में इस नेता की है अहम भूमिका, चुनाव से पहले ही कर दी थी CM के नाम की घोषणा

राज्य में त्रिशंकु विधान सभा बनने पर क्या कांग्रेस जेवीएम के बाबू लाल मरांडी या एजेएसयू के सुदेश महतो से समर्थन मांगेगी के सवाल पर सिंह ने कहा कि अभी इस पर कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगा।

While forging alliance, we decided Hemant Soren will be CM, says Cong- India TV Hindi While forging alliance, we decided Hemant Soren will be CM, says Cong

नई दिल्‍ली। झारखंड में कांग्रेस को दोबारा खड़ा करने का पूरा श्रेय आर.पी.एन. सिंह को जाता है। सिंह ने सोमवार को कहा है कि यदि विधान सभा चुनावों में कांग्रेस महागठबंधन को बहुमत मिलता है तो हेमंत सोरेन झारखंड के अगले मुख्‍यमंत्री होंगे।

झारखंड कांग्रेस प्रभारी आर.पी.एन. सिंह ने कहा कि इसको लेकर कोई शंका नहीं है। हेमंत सोरेन ही मुख्‍यमंत्री होंगे। हमनें झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के साथ गठबंधन करने से पहले ही यह आश्‍वासन दिया था कि मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ही बनेंगे। सिंह ने कहा कि अंतिम दो चरणों में एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून के विरोध का हमें पूरा फायदा मिला है।

यूपीए सरकार में केंद्र मंत्री रहे सिंह ने कहा कि पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उप्र के मुख्‍यमंत्री आदित्‍य योगीनाथ ने अपनी पूरी जान फूंकी लेकिन यह देखना रोमांचकारी होगा कि अंतिम दो चरणों में जिन सीटों पर वोटिंग हुई, वहां अंतिम परिणाम कैसे सामने आते हैं।

राज्‍य में त्रिशंकु विधान सभा बनने पर क्‍या कांग्रेस जेवीएम के बाबू लाल मरांडी या एजेएसयू के सुदेश महतो से समर्थन मांगेगी के  सवाल पर सिंह ने कहा कि अभी इस पर कुछ भी बोलना जल्‍दबाजी होगा।

कांग्रेस का सभी विपक्षी दलों को एक साथ मिलकर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने की रणनीति सफल होती हुई दिखाई दे रही है। झारखंड में आने वाले परिणामों का क्‍या संदेश होगा, इस सवाल पर सिंह ने कहा कि इसका संदेश साफ होगा कि भाजपा को देश में बढ़ती बेरोजगारी, किसानों की समस्‍याओं और आर्थिक मंदी की कोई चिंता नहीं है।