रांची: झारखंड की टुंडी विधानसभा सीट पर 16 दिसंबर को मतदान होने जा रहा है, झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में जिन 15 सीटों पर मतदान होगा उनमें टुंडी सीट चौदहवें स्थान पर है। इस सीट पर हुए पहले के विधानसभा चुनावों पर नजर डालें तो झारखंड मुक्ति मोर्चा और आजसू पार्टी के बीच मुकाबला रहता है। इस बार देखना होगा कि टुंडी विधानसभा सीट पर कौन बाजी मारता है? 23 दिसंबर को अन्य सभी विधानसभा सीटों के साथ टुंडी विधानसभा सीट का परिणाम भी घोषित हो जाएगा। 2014 में हुए विधानसभा चुनावों का परिणाम भी 23 दिसंबर 2014 को ही घोषित हुआ था।
2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में टुंडी विधानसभा सीट से आजसू पार्टी के प्रत्याशी राज किशोर महतो ने बाजी मारी थी। उन्हें कुल 55466 वोट पड़े थे और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेएमएम के मथुरा प्रसाद महतो को 1126 मतों से हराया था। 2009 और 2004 में इस सीट पर जेएमएम प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत हुई थी।