Jharkhand Election Results: झारखंड की तमाड़ विधानसभा सीट से JMM के विकास कुमार मुंडा ने बड़े अंतर के साथ चुनाव जीत लिया। इस सीट से विकास कुमार मुंडा की यह लगातार दूसरी जीत है लेकिन गौर देने वाली बात है कि वह जब 2014 में यहां से चुनाव जीते थे तब उन्होंने AJSU पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था जबकि इस बार JMM के टिकट पर चुनाव लड़ा और सिर्फ चुनाव ही नहीं बल्कि एक बड़े अंतर के साथ जीत भी हासिल की।
चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, विकास कुमार मुंडा ने 30971 वोटों से चुनाव में जीत हासिल की है। चुनाव आयोग के मुताबिक, JMM के विकास कुमार मुंडा को 55349, AJSU पार्टी के राम दुरलव सिंह को 24490 और BJP की रीता देवी को 18052 जबकि एनसीपी के गोपाल कृष्णा को 16508 वोट मिले। बता दें कि तामड़ विधानसभा पर हुए पहले के विधानसभा चुनावों पर नजर डालें तो पिछले तीन चुनावों में यहां हर बर अलग-अलग दल को जीत हासिल हुई है।
2014 में AJSU, 2009 में JP और 2005 में JDU ने यहां अपना परचम लहराया था। 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में तामड़ विधानसभा सीट से AJSU प्रत्याशी विकास कुमार मुंडा (अब JMM में हैं) ने बाजी मारी थी। साल 2014 में उन्हें कुल 57428 वोट मिले थे जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी IND के गोपाल कृष्णा को 31422 वोट ही मिले थे। वहीं, इससे पहले 2009 में JP और 2005 में JDU ने जीत हासिल की थी।