A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 झारखण्ड विधान सभा चुनाव 2019 सिंदरी विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी इंद्रजीत महतो जीते, CPI के आनंद महतो को 8253 वोटों से हराया

सिंदरी विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी इंद्रजीत महतो जीते, CPI के आनंद महतो को 8253 वोटों से हराया

Jharkhand Election Results: सिंदरी विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी इंद्रजीत महतो ने चुनाव जीत लिया है।

Jharkhand Election Results: सिंदरी विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी इंद्रजीत महतो ने चुनाव जीत लिया है। चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इंद्रजीत महतो ने 8253 वोटों से जीत हासिल की है। उन्हें कुल 80967 वोट मिले हैं जबकि उनकी निकटम प्रतिद्वंदी रहे CPI के आनंद महतो को 72714 वोट मिले। इनके अलावा सिंदरी विधानसभा सीट पर JMM तीसरे नंबर पर रही। JMM प्रत्याशी फूलचंद मंडल को कुल 33583 ही वोट मिले। 

बता दें कि 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में सिंदरी विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी फूलचंद मंडल ने बाजी मारी थी। उन्हें कुल 58623 वोट पड़े थे और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एमसीओ आनंद महतो 6548 मतों से हराया था। 2009 में इस सीट पर जेवीएम के टिकट पर फूलचंद मंडल ने जीत हासिल की थी जबकि 2005 में बीजेपी के राजकिशोर महतो की जीत हुई थी।