A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 झारखण्ड विधान सभा चुनाव 2019 झारखंड की सिसई सीट के एक मतदान केंद्र पर आज फिर से होगी वोटिंग

झारखंड की सिसई सीट के एक मतदान केंद्र पर आज फिर से होगी वोटिंग

विज्ञप्ति में कहा गया कि सामान्य पर्यवेक्षक ए बी इब्राहिम और निर्वाचन अधिकारी सह गुमला जिला उपायुक्त शशि रंजन की तरफ से पुनर्मतदान को लेकर भेजी गई रिपोर्ट के बाद यह अनुशंसा चुनाव आयोग को भेजी गई। 

Voting- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

रांची। झारखंड की सिसई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 36 पर सोमवार को फिर से मतदान कराया जाएगा। पांच चरणों में होने वाले चुनाव के दूसरे चरण के दौरान शनिवार को हुई एक हिंसक घटना के बाद वहां मतदान रोक दिया गया था। चुनाव आयोग द्वारा रविवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि चुनाव आयोग ने झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे की अनुशंसा पर फिर से मतदान कराने के आदेश दिए हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया कि सामान्य पर्यवेक्षक ए बी इब्राहिम और निर्वाचन अधिकारी सह गुमला जिला उपायुक्त शशि रंजन की तरफ से पुनर्मतदान को लेकर भेजी गई रिपोर्ट के बाद यह अनुशंसा चुनाव आयोग को भेजी गई। पुलिस और ग्रामीणों के बीच बहस और बाद में हुई हिंसा के चलते सिसई सीट के इस केंद्र पर मतदान रोकना पड़ा था।