रांची: झारखंड की राजमहल विधानसभा सीट सूबे की 81 सीटों में से एक है। यह सीट झारखंड के साहेबगंज जिले में पड़ती है। इस सीट पर पांचवे और आखिरी चरण में 20 दिसंबर 2019 को वोट डाले जाएंगे। पांचवे चरण में राजमहल समेत कुल 16 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। राजमहल विधानसभा के चुनाव परिणाम सूबे की सभी 81 सीटों के साथ 23 दिसंबर 2019 को आएंगे। 2014 में राजमहल की सीट पर कड़ी टक्कर देखने को मिली थी, और इस बार भी मुकाबला कड़ा हो सकता है। बीजेपी ने इस बार भी अपने वर्तमान विधायक अनंत ओझा पर दांव खेला है।
2014 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनंत कुमार ओझा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झारखंड मुक्ति मोर्चा के मोहम्मद ताजुद्दीन को 702 वोटों के अंतर से पराजित किया था। उन चुनावों में बीजेपी प्रत्याशी को 77481 और जेएमएम प्रत्याशी को 76779 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार बजरंगी प्रसाद यादव थे, जिनके नाम के आगे का बटन 18813 मतदाताओं ने दबाया था। इस विधानसभा सीट पर 2014 और 2009 में बीजेपी प्रत्याशी ने कब्जा जमाया था, जबकि 2005 में यहां से कांग्रेस प्रत्याशी थॉमस हंसदा ने जीत दर्ज की थी।