A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 झारखण्ड विधान सभा चुनाव 2019 पोटका विधानसभा चुनाव: 7 दिसंबर को वोटिंग, पिछली बार बीजेपी की मेनका सरदार ने मारी थी बाजी

पोटका विधानसभा चुनाव: 7 दिसंबर को वोटिंग, पिछली बार बीजेपी की मेनका सरदार ने मारी थी बाजी

2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में पोटका विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मेनका सरदार ने बाजी मारी थी। उन्हें कुल 68191 वोट पड़े थे और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेएमएम के संजीब सरदार को 6706 मतों से हराया था।

<p>jharkhand elections</p>- India TV Hindi jharkhand elections

रांची: झारखंड की पोटका विधानसभा सीट पर 7 दिसंबर को मतदान होने जा रहा है, झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन 20 सीटों पर मतदान होगा उनमें पोटका सीट भी शामिल है। इस सीट पर हुए पहले के विधानसभा चुनावों पर नजर डालें तो भारतीय जनता पार्टी और जेएमएम के बीच मुकाबला रहता है। इस बार देखना होगा कि पोटका विधानसभा सीट पर कौन बाजी मारता है? 23 दिसंबर को अन्य सभी विधानसभा सीटों के साथ पोटका विधानसभा का परिणाम भी घोषित हो जाएगा। 2014 में हुए विधानसभा चुनावों का परिणाम भी 23 दिसंबर 2014 को ही घोषित हुआ था।

2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में पोटका विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मेनका सरदार ने बाजी मारी थी। उन्हें कुल 68191 वोट पड़े थे और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेएमएम के संजीब सरदार को 6706 मतों से हराया था। 2009 में इस सीट पर भाजपा की मेनका सरदार ने बाजी मारी थी जबकि 2005 में इस सीट पर जेएमएम प्रत्याशी अमूल्य सरदार की जीत हुई थी।