झारखंड विधानसभा चुनाव: चौथा चरण शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, 62.54 प्रतिशत मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 9,902 बैलट यूनिट, 7,628 कंट्रोल यूनिट और 7,931 वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि 48 बैलट यूनिट, 50 कंट्रोल यूनिट और 121 वीवीपैट मशीन बदलनी पड़ीं, लेकिन इसके चलते मतदान प्रभावित नहीं हुआ।
रांची। झारखंड विधासभा चुनाव के तहत सोमवार को चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया जिसमें 62.54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। चौथे चरण में 15 सीटों के लिए मतदान हुआ। झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।
उन्होंने कहा कि इसमें 47 लाख से अधिक मतदाताओं में से 62.54 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस चरण में राज्य के चार जिलों-गिरिडीह, देवघर, धनबाद और बोकारो की देवघर (एससी), जामुआ (एससी), चंदनकियारी (एससी), मधुपुर, बागोडार, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा के लिए मतदान हुआ। जामुआ, बागोडार, गिरिडीह, डुमरी और टुंडी विधानसभा सीटों पर अपराह्न तीन बजे मतदान समाप्त हो गया जबकि शेष निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान पांच बजे तक चला।
चौबे ने बताया कि राज्य के 15 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 47,85,009 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करने के योग्य थे। इनमें 22,44,134 महिलाएं और 81 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि आज हुए मतदान के लिए कुल 6,101 मतदान केंद्र बनाए गए। चौबे ने बताया कि चौथे चरण के मतदान के दौरान 2,122 चुनाव बूथों पर वेबकास्टिंग की गई, जबकि 70 बूथों पर केवल महिला कर्मियों की तैनाती थी। चार सीटों पर एक से अधिक ईवीएम का इस्तेमाल किया गया जहां 16 से अधिक उम्मीदवार मैदान में थे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 9,902 बैलट यूनिट, 7,628 कंट्रोल यूनिट और 7,931 वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि 48 बैलट यूनिट, 50 कंट्रोल यूनिट और 121 वीवीपैट मशीन बदलनी पड़ीं, लेकिन इसके चलते मतदान प्रभावित नहीं हुआ। चौबे ने बताया कि कुल मतदाताओं में से 34,106 मतदाता 80 से 90 साल की उम्र के बीच के थे, जबकि 66,321 दिव्यांग मतदाता थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 66,321 दिव्यांग मतदाताओं में से रिकॉर्ड 92.43 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया
चौथे चरण में 23 महिला प्रत्याशियों सहित कुल 221 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। बोकारो सीट पर सबसे ज्यादा 25 उम्मीदवार हैं। मधुपुर सीट पर राज्य के श्रम मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार राज पालीवार का मुख्य मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार हुसैन अंसारी से है। वहीं, चंदनकियारी सीट पर मुख्य मुकाबला राजस्व मंत्री अमर कुमार बावरी और आज्सू के उम्मीदवार उमाकांत रजक के बीच होने की संभावना है।
पांचवें एवं अंतिम चरण में 16 सीटों के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना 23 दिसंबर को होगी। भाजपा ने इस चरण की सभी सीटों पर चुनाव लड़ा है, जबकि वर्ष 2000 में झारखंड के गठन के बाद से आज्सू पहली बार अपने दम पर चुनाव लड़ रही है। जेएमएम, कांग्रेस और राजद के विपक्षी गठबंधन ने चुनाव पूर्व गठबंधन में सीट समझौते के हिसाब से अपने उम्मीदवार उतारे हैं। राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक पहले तीन चरणों में 50 सीटों पर मतदान हो चुका है।