बरहेट में बोले PM मोदी- राज्य में एक ही आवाज है 'झारखंड पुकारा बीजेपी दोबारा'
झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहेट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य में एक ही आवाज है 'झारखंड पुकारा बीजेपी दोबारा'। यह आवाज और मजबूत होती जा रही है क्योंकि राज्य में बीजेपी ने विकास किया है।
बरहेट (झारखंड): झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहेट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य में एक ही आवाज है 'झारखंड पुकारा बीजेपी दोबारा'। यह आवाज और मजबूत होती जा रही है क्योंकि राज्य में बीजेपी ने विकास किया है। राज्य सरकार ने युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ों के लिए काफी काम किया है। उन्होंने कहा कि जब कमल का फूल खिलता है तो गरीब, महिलाओं, युवाओं, पूरे समाज का भला होता है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ''अब नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फिर से यह सफेद झूठ बोलने लगे हैं। लोगों को डराने लगे हैं। कांग्रेस और उसके जैसे दलों ने पूरी ताकत झोक दी है भारत के मुसलमानों को डराने के लिए ये लोग। देश में झूठ और भ्रम का माहौल बना रहे हैं और हिंसा फैला रहे हैं। जबकि ये बात पत्थर की लकीर की तरह साफ है कि नागरिकता संसोधन कानून से भारत के एक भी नागरिक को चाहे वो हिंदू या मुस्लिम हो, किसी की भी नागरिकता पर कोई असर नहीं होगा।''
उन्होंने कहा, ''कांग्रेस और उसके साथी झूठ फैला रहे हैं और अपप्रचार कर रहे हैं। आज झारखंड की इस धरती से देश के लिए मर मिटने वाले इन शहीदों की धरती से मैं फिर एक बार पूरे देश को देश के प्रत्येक नागरिक को चाहे हिंदू हो या मुसलमान, हर किसी को फिर से कहना चाहता हूं कि इस कानून से किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता पर कोई असर नहीं होगा। हमने जो कानून बनाया है, वह हमारे पड़ोस के 3 देशों में बांग्लादेश, पाकिस्तान अफगानिस्तान में धार्मिक अत्याचार की वजह से भारत आने वाले लोगों के लिए हमने कानून बनाया। यह उन लोगों के लिए बनाया गया है जो वर्षों से बहुत ही दयनीय स्थिति में है, जिनके पास वापसी का कोई रास्ता ही नहीं है। मैं पूछना चाहता हूं कि आखिर इसमें भारतीय मुसलमानों या किसी भी भारतीय नागरिक के अधिकारों का हनन कहां होता है, क्यों झूठ बोल रहे हो, क्यों देश को बर्बाद करने पर तुले हुए हो।''
आगे उन्होंने कहा, ''नागरिकता संशोधन कानून न किसी भारतीय का अधिकार छीनता है, न ही उसे किसी तरह का नुकसान पहुंचाता है। लेकिन फिर भी कांग्रेस और उसके साथी इस मुद्दे पर मुसलमानों को भड़काने का, डराने और भयभीत करने का प्रयास करके अपनी राजनीतिक खिचड़ी पकाना चाहते हैं। कांग्रेस की बांटो और राज करो, इसी नीति की वजह से देश का एक बार वंटवारा हो चुका है, मां भारती के टुकड़े हो चुके हैं, यही कांग्रेस है जिसने अवैध तरीके से लाखों घुसपैठियों को भारत में घुसने दिया, यहां उनको वोट बैंक के नाते इस्तेमाल किया, घुसपैठियों के कारण जो समस्याएं पैदा हुई हैं, उसके लिए भी कांग्रेस और उसके साथी दल जो इतने सालों तक सत्ता भोगते रहे, वे ही जिम्मेदार हैं। मोदी को, भाजपा को मिल रहा देश का प्यार JMM, कांग्रेस, RJD और देशभर के वामपंथियों को पच नहीं रहा है।''