A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 झारखण्ड विधान सभा चुनाव 2019 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बोला बड़ा हमला, कहा- 70 सालों में केवल कांग्रेस नेताओं और उनके चेलों की गरीबी दूर हुई

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बोला बड़ा हमला, कहा- 70 सालों में केवल कांग्रेस नेताओं और उनके चेलों की गरीबी दूर हुई

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार की दोपहर को झारखंड के विश्रामपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

Nitin Gadkari, Nitin Gadkari Congress, Nitin Gadkari Jharkhand, Nitin Gadkari Vishrampur - India TV Hindi नितिन गडकरी ने कहा, 70 सालों में केवल कांग्रेस नेताओं और उनके चेलों की गरीबी दूर हुई। Facebook

विश्रामपुर: केंद्रीय मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने शुक्रवार की दोपहर को झारखंड के विश्रामपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। गडकरी ने आरोप लगाया कि आजादी के बाद 70 वर्षों में कांग्रेस ने पुश्त दर पुश्त देश में गरीबी दूर करने के नारे दिए लेकिन यहां गरीब जनता की गरीबी तो दूर हो न सकी अलबत्ता सिर्फ कांग्रेसी नेताओं और उनके कुछ चेलों की गरीबी दूर होती रही। 

गडकरी ने कहा कि वह पंडित जवाहर लाल नेहरू के परनाती राहुल गांधी से पूछते हैं कि जब आपके परनाना देश से गरीबी दूर करने की बात करते थे तो कुछ नहीं हो सका। उन्होंने कहा, ‘फिर आपकी दादी इंदिरा गांधी चुनावों में सिर्फ गरीबी हटाओं का नारा दिया करती थीं और इसी मुद्दे पर वह अनेक चुनाव जीतीं लेकिन देश से गरीबी बिलकुल नहीं दूर हुई। इसके बाद बारी आई आपके पिता राजीव गांधी की तो उन्होंने तो स्वीकार ही कर लिया कि जब दिल्ली से एक रुपया जनता को भेजा जाता है तो 85 पैसे बीच के दलाल खा जाते हैं और सिर्फ 15 पैसे ही जनता के पास पहुंच पाते हैं।’

गडकरी ने सवाल किया, ‘क्या अब राहुल गांधी देश से गरीबी मिटा सकते हैं?’ इसी प्रकार जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के केन्द्र सरकार के फैसले के बारे में उन्होंने कहा कि इससे देश के सभी नागरिकों में आत्मसम्मान बढ़ा है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर केन्द्र सरकार ने जब यह कदम उठाया तो आप ने उसकी मुखालफत क्यों की? उन्होंने सवाल पूछा कि देश की आजादी के बाद से सत्तर वर्षों तक कांग्रेस एवं अन्य सरकारों ने आखिर 370 हटाने के बारे में कोई भी फैसला क्यों नहीं किया? 

उन्होंने देश की आधारभूत संरचना के विकास के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद किया और कहा कि अब उसी तरह का बड़ा काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार कर रही है। (भाषा)