रांची। झारखंड की मांडू विधानसभा सीट पर 12 दिसंबर को मतदान होने जा रहा है, झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में जिन 17 सीटों पर मतदान होगा उनमें मांडू सीट भी शामिल है। इस सीट पर हुए पहले के विधानसभा चुनावों पर नजर डालें तो कांग्रेस और मांडू के बीच मुकाबला रहता है। इस बार देखना होगा कि मांडू विधानसभा सीट पर कौन बाजी मारता है? 23 दिसंबर को अन्य सभी विधानसभा सीटों के साथ मांडू विधानसभा का परिणाम भी घोषित हो जाएगा। 2014 में हुए विधानसभा चुनावों का परिणाम भी 23 दिसंबर 2014 को ही घोषित हुआ था।
2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में मांडू विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल ने जीत दर्ज की थी। उन्हें कुल 78499 वोट पड़े थे। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी कुमार महेश सिंह को 71487 वोट मिले थे। बता दें कि 2009 में भी यहां से जेएमएम के ही प्रत्याशी टेकलाल मेहतो को जीत मिली थी। 2005 के चुनावों में इस सीट पर जेडीयू के खीरू मेहतो ने जीत दर्ज की थी।