A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 झारखण्ड विधान सभा चुनाव 2019 खुंटी विधानसभा चुनाव 2019: 7 दिसंबर को होगा मतदान, लगातार तीन बार भाजपा ने हासिल की है जीत

खुंटी विधानसभा चुनाव 2019: 7 दिसंबर को होगा मतदान, लगातार तीन बार भाजपा ने हासिल की है जीत

झारखंड की खुंटी विधानसभा सीट पर 7 दिसंबर को मतदान होने जा रहा है। झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन 20 सीटों पर मतदान होगा, उनमें खुंटी सीट भी शामिल है।

<p>Representative Image</p>- India TV Hindi Representative Image

रांची: झारखंड की खुंटी विधानसभा सीट पर 7 दिसंबर को मतदान होने जा रहा है। झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन 20 सीटों पर मतदान होगा, उनमें खुंटी सीट भी शामिल है। इस सीट पर हुए पहले के विधानसभा चुनावों पर नजर डालें तो पिछले तीन चुनावों से लगातार भाजपा ही जीतती आ रही है। 2005 से लेकर 2009 और 2014 में भाजपा ने ही यहां जीत हासिल की है।

ऐसे में इस बार देखना मजेदार होगा कि खुंटी विधानसभा सीट पर क्या भाजपा अपना कब्जा बरकरार रख पाएगी या फिर कौई दूसरा दल बाजी मार ले जाएगा। 23 दिसंबर को अन्य सभी विधानसभा सीटों के साथ खुंटी विधानसभा का परिणाम भी घोषित हो जाएगा। आपको बता दें कि 2014 में हुए विधानसभा चुनावों का परिणाम भी 23 दिसंबर 2014 को ही घोषित हुआ था।
 
2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में खुंटी विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी नीलकंठ सिंह को कुल 46992 वोट मिले थे जबकि उनके JMM के निकटतम प्रतिद्वंदी को 25493 वोट ही मिले थे। वहीं, इससे पहले 2009 और 2005 में भी नीलकंठ सिंह ही विधायक चुने गए थे।