रांची। झारखंड की हुसैनाबाद विधानसभा सीट पर 30 नवंबर को मतदान होने जा रहा है, झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन 13 सीटों पर मतदान होगा उनमें हुसैनाबाद सीट भी है। इस सीट पर हुए पहले के विधानसभा चुनावों पर नजर डालें तो कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने 2014 में जीत दर्ज की थी। इस बार देखना होगा कि छतरपुर विधानसभा सीट पर कौन बाजी मारता है? 23 दिसंबर को अन्य सभी विधानसभा सीटों के साथ हुसैनाबाद विधानसभा का परिणाम भी घोषित हो जाएगा। 2014 में हुए विधानसभा चुनावों का परिणाम भी 23 दिसंबर 2014 को ही घोषित हुआ था।
2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में हुसैनाबाद विधानसभा सीट से बीएसपी के प्रत्याशी कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने बाजी मारी थी। उन्हें कुल 57275 वोट पड़े थे और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एनसीपी के कमलेश कुमार सिंह को 27752 मतों से हराया था। 2009 विधानसभा चुनाव में आरजेडी के संजय कुमार सिंह यादव ने जीत दर्ज की थी और 2005 में इस सीट पर एनसीपी के प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह ने बाजी मारी थी।