रांची। झारखंड की डाल्टनगंज विधानसभा सीट पर 30 नवंबर को मतदान होने जा रहा है, झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन 13 सीटों पर मतदान होगा उनमें डाल्टनगंज सीट भी है। इस सीट पर हुए पहले के विधानसभा चुनावों पर नजर डालें तो आलोक कुमार चौरसिया ने 2014 में जीत दर्ज की थी। इस बार देखना होगा कि डाल्टनगंज विधानसभा सीट पर कौन बाजी मारता है? 23 दिसंबर को अन्य सभी विधानसभा सीटों के साथ डालटनगंज विधानसभा का परिणाम भी घोषित हो जाएगा। 2014 में हुए विधानसभा चुनावों का परिणाम भी 23 दिसंबर 2014 को ही घोषित हुआ था।
2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में डाल्टनगंज विधानसभा सीट से झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के प्रत्याशी आलोक कुमार चौरसिया ने बाजी मारी थी। उन्हें कुल 59202 वोट पड़े थे और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के बृजमोहन राम को 4347 मतों से हराया था। 2009 विधानसभा चुनाव में कृष्णानंद त्रिपाठी ने जीत दर्ज की थी और 2005 में इस सीट पर जेडीयू के प्रत्याशी इंदर सिंह नामधारी ने बाजी मारी थी।