A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 झारखण्ड विधान सभा चुनाव 2019 चंदनकियारी विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी अमर कुमार बौरी जीते, AJSU के उमाकांत रजक को 9211 वोटों से हराया

चंदनकियारी विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी अमर कुमार बौरी जीते, AJSU के उमाकांत रजक को 9211 वोटों से हराया

Jharkhand Election Results: चंदनकियारी विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी अमर कुमार बौरी ने चुनाव जीत लिया है। चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के  मुताबिक,अमर कुमार बौरी ने 9211 वोटों से जीत हासिल की है।

Chandankiyari Constituency result- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Chandankiyari Constituency result

Jharkhand Election Results: चंदनकियारी विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी अमर कुमार बौरी ने चुनाव जीत लिया है। चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के  मुताबिक,अमर कुमार बौरी ने 9211 वोटों से जीत हासिल की है। उन्हें कुल  67739 वोट मिले हैं जबकि उनकी निकटम प्रतिद्वंदी रहे  AJSU के उमाकांत रजक को 58528 वोट मिले। इनके अलावा चंदनकियारी विधानसभा सीट पर JMM के प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहें। उन्हें कुल 36400 वोट मिले। 

बता दें कि 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में चंदनकियारी विधानसभा सीट से जेवीएम के प्रत्याशी अमर कुमार बौरी ने बाजी मारी थी। उन्हें कुल 81925 वोट पड़े थे और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आजसू के उमाकांत को 34164 मतों से हराया था। 2009 में इस सीट पर आजसू के उमाकांत रजक ने बाजी मारी थी जबकि 2005 में जेएमएम के हारू राजवार की जीत हुई थी।