A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 झारखण्ड विधान सभा चुनाव 2019 बोरियो विधानसभा चुनाव 2019: 20 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट, पिछले चुनावों में खिला था कमल

बोरियो विधानसभा चुनाव 2019: 20 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट, पिछले चुनावों में खिला था कमल

झारखंड की बोरियो विधानसभा सीट पर पांचवे और आखिरी चरण के अंतर्गत 20 दिसंबर 2019 को वोटिंग होनी है।

Borio Assembly Election 2019, BJP, Congress, JMM- India TV Hindi Borio Assembly Election 2019 | India TV

रांची: झारखंड की बोरियो विधानसभा सीट पर पांचवे और आखिरी चरण के अंतर्गत 20 दिसंबर 2019 को वोटिंग होनी है। बोरियो झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से एक है, और यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। इस सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती रही है। पिछली बार यहां से बीजेपी के ताला मरांडी ने चुनाव जीता था, हालांकि इस बार भगवा पार्टी ने सूर्य हांसदा को मौका दिया है। बोरियो विधानसभा सीट के चुनाव नतीजे 23 दिसंबर 2019 को सूबे की बाकी सीटों के साथ घोषित किए जाएंगे।

2014 के चुनावों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के ताला मरांडी ने बेहद ही करीबी अंतर से जीत दर्ज की थी। उन चुनावों में बीजेपी प्रत्याशी को 57565, और जेएमएम प्रत्याशी को 56853 वोट मिले थे। इस तरह बीजेपी के उम्मीदवार ने जेएमएम के उम्मीदवार को सिर्फ 712 मतों के अंतर से पराजित किया था। तीसरे नंबर पर जेवीएम के सूर्य नारायण हंसदा थे, जिन्हें कुल 26,792 वोट मिले थे। 2009 के चुनावों में यहां से झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोबिन हेम्बराम ने जीत दर्ज की थी जबकि 2005 के चुनावों में बीजेपी के ताला मरांडी ने झंडा गाड़ा था।