A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 झारखण्ड विधान सभा चुनाव 2019 झारखंड में कांटे की टक्‍कर, रुझानों में सरकार बनाने के लिए BJP को 3 व महागठबंधन को चाहिए 5 सीटें

झारखंड में कांटे की टक्‍कर, रुझानों में सरकार बनाने के लिए BJP को 3 व महागठबंधन को चाहिए 5 सीटें

अन्य की बात करें तो 7 सीटों पर अन्य पार्टियों या निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

BJP needs 7 seats to form government in Jharkhand, and 5 seats for Grand Alliance- India TV Hindi BJP needs 7 seats to form government in Jharkhand, and 5 seats for Grand Alliance

नई दिल्‍ली। झारखंड विधान सभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। पहले रुझानों में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेतृत्‍व में बने महागठबंधन के बीच शुरुआती मुकाबला कांटे की टक्‍कर का है। शुरुआती रुझानों में जहां भारतीय जनता पार्टी 38 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस व झारखंड मुक्ति मोर्चा महागठबंधन 36 सीटों पर आगे चल रही है।

कुल 81 विधान सभा सीटों वाली झारखंड विधान सभा में बहुमत के लिए 41 सीटों की जरूरत है। ऐसे में देखा जाए तो शुरुआती रुझानों के हिसाब से झारखंड में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को 3 सीटों की आवश्‍यकता है, जबकि महागठबंधन को 5 सीटों की जरूरत है।

अन्‍य की बात करें तो 7 सीटों पर अन्‍य पार्टियों या निर्दलीय उम्‍मीदवार आगे चल रहे हैं।