रांची। झारखंड की बिसरामपुर विधानसभा सीट पर 30 नवंबर को मतदान होने जा रहा है, झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन 13 सीटों पर मतदान होगा उनमें बिसरामपुर सीट भी है। इस सीट पर हुए पहले के विधानसभा चुनावों पर नजर डालें तो रामचंद्र चंद्रवंशी ने 2014 में जीत दर्ज की थी। इस बार देखना होगा कि बिसरामपुर विधानसभा सीट पर कौन बाजी मारता है? 23 दिसंबर को अन्य सभी विधानसभा सीटों के साथ बिसरामपुर विधानसभा का परिणाम भी घोषित हो जाएगा। 2014 में हुए विधानसभा चुनावों का परिणाम भी 23 दिसंबर 2014 को ही घोषित हुआ था।
2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में बिसरामपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी ने बाजी मारी थी। उन्हें कुल 37974 वोट पड़े थे और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अनुज सिंह को 13910 मतों से हराया था। 2009 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के चंद्रशेखर दुबे ने जीत दर्ज की थी और 2005 में इस सीट पर आरजेडी के प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी ने बाजी मारी थी।