नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस नक्सल प्रभावित राज्य में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पांच चरणों में चुनाव करवाने का फैसला किया गया है। सूबे में पहले चरण का मतदान 30 नवंबर, दूसरे चरण का मतदान 7 दिसंबर, तीसरे चरण का मतदान 12 दिसंबर, चौथे चरण का मतदान, 16 दिसंबर और पांचवे चरण का मतदान 20 दिसंबर को होगा। चुनाव परिणाम 23 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। आईए आपको बताते हैं सूबे की किस सीट पर किस तारीख को मतदान होगा।
- पहले चरण में 13 विधानसभा सीटों पर मतदान- 30 नवंबर
चतरा, गुमला, बिष्णूपुर, लोहरदागा, मनिका, लातेहार, पांकी, डाल्टनगंज, बिश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर
Image Source : Ìndia TV30 नवंबर को होगा पहले चरण का मतदान
- दूसरे चरण में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान- 7 दिसंबर
बरहागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसालाई, जमशेदपुर पूर्व, जमशेदपुर पश्चिम, सरायकेला, चायबासा, माझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावन, तामर, तोरपा, खुंटी, मांधर, सिसाय, सिमदेगा, कोलेबिरा
Image Source : India TV7 दिसबंर को होगा दूसरे चरण का मतदान
- तीसरे चरण में मतदान वाली 17 विधानसभा सीटें- 12 दिसंबर
कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया, धनवार, गोमिया, बेरमो, इच्छागढ़, सिल्ली, खिजरी, रांची, हथिया, कांके
Image Source : India TV12 दिसंबर को होगा तीसरे चरण का मतदान
- चौथे चरण में मतदान वाली 15 विधानसभा सीटें- 16 दिसंबर
मधुपुर, देवघर, बागोदर, जमुआ, गाण्डे, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा
Image Source : India TV16 दिसंबर को होगा चौथे चरण का मतदान
- पांचवे चरण में 16 विधानसभा सीटों पर मतदान- 20 दिसंबर
राजमहल, बोरियो, बारहाट, लीतीपारा, पाकौर, महेशपुर, शिकारीपारा, नाला, जामतरा, दुमका, जामा, जारमुंडी, साराथ, पोरेयाहाट, गोद्दा, महागामा
Image Source : India TV20 दिसंबर को होगा पांचवे चरण का मतदान