A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 झारखण्ड विधान सभा चुनाव 2019 झारखंड रिजल्ट: सीएम रघुवर दास ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन को बहुमत

झारखंड रिजल्ट: सीएम रघुवर दास ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन को बहुमत

झारखंड विधानसभा चुनावों में अब तक मिले परिणामों और रुझानों से लगभग साफ हो गया है कि राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में बना झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन 81 सदस्यीय विधानसभा में लगभग 46 सीट जीत कर स्पष्ट बहुमत की सरकार बनायेगा।

Jharkhand Results- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Jharkhand Results

रांची। झारखंड विधानसभा चुनावों में अब तक मिले परिणामों और रुझानों से लगभग साफ हो गया है कि राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में बना झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन 81 सदस्यीय विधानसभा में लगभग 46 सीट जीत कर स्पष्ट बहुमत की सरकार बनायेगा। जबकि दूसरी ओर चुनावों में भाजपा का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री रघुवर दास स्वयं जमशेदपुर पूर्व से दस हजार से अधिक मतों से अपने ही मंत्रिमंडल सहयोगी रहे सरयू राय से पीछे चल रहे हैं। भाजपा सिर्फ 26 सीटें जीतने की ओर अग्रसर है जिससे उसका सबसे बड़ा दल बनने का सपना भी चकनाचूर होता नजर आ रहा है। झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए 30 नवंबर से प्रारंभ होकर 20 दिसंबर तक पांच चरणों में हुए चुनावों के प्रारंभिक परिणामों और अन्य सभी सीटों के रुझान से अब यह लगभग स्पष्ट हो गया है कि झामुमो-कांग्रेस-राजद का महागठबंधन 46 सीटों पर आगे हैं। ऐसी स्थिति में राज्य में महागठबंधन की जीत लगभग सुनिश्चित दिख रही है और हेमंत सोरेन का मुख्यमंत्री बनना तय है। जबकि दूसरी ओर सत्ताधारी भाजपा की इन चुनावों में करारी हार हुई है और अब तक के परिणामों में जहां उसने तीन सीटें जीती हैं वहीं सिर्फ 23 अन्य पर आगे चल रही है। इस प्रकार अब तक के आंकड़ों में झारखंड मुक्ति मोर्चा राज्य के इतिहास में सबसे अच्छे प्रदर्शन की ओर है।

 

Live updates : Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2019

  • 10:25 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    झामुमो की अगुवाई वाली तीन पार्टियों के गठबंधन को 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में बहुमत मिला : चुनाव आयोग

  • 9:27 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    झारखंड के सीएम रघुवर दास ने इस्तीफा देने के बाद कहा-जनादेश बीजेपी के पक्ष में नहीं गया लेकिन जनता ने जो भी फैसला दिया है हम उसका सम्मान करते हैं। मुझे  आशा है कि हेमंत सोरेन और उनकी सरकार लोगों के सपनों को पूरा करने का काम करेगी।

  • 8:04 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्यपाल से मुलाकात की, इस्तीफा सौंपा 

  • 7:00 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हेमंत सोरेन को बधाई दी। बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी अथक परिश्रम के लिए धन्यवाद दिया। 

  • 6:17 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया-'हम झारखंड की जनता द्वारा दिये गये जनादेश का सम्मान करते हैं। भाजपा को 5 वर्षों तक प्रदेश की सेवा करने का जो मौका दिया था उसके लिए हम जनता का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। भाजपा निरंतर प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध रहेगी। सभी कार्यकर्ताओं का उनके अथक परिश्रम के लिए अभिनंदन।'

  • 4:56 PM (IST) Posted by Sailesh

    आदरणीय गुरुजी, लालूजी, सोनियाजी, राहुलजी और प्रियंका जी का मुझपर विश्वास जताने के लिए धन्यवादः हेमंत सोरेन

  • 4:54 PM (IST) Posted by Sailesh

    आज मेरे लिए संकल्प लेने का दिन है। आज का नतीजे गुरुजी शिबू सोरेन के परिश्रम का परिणाम हैः हेमंत सोरेन

  • 4:53 PM (IST) Posted by Sailesh

    झारखंड की जनता ने जो स्पष्ट जनादेश दिया है, इसके लिए मतदाताओं का बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूं: हेमंत सोरेन

  • 4:52 PM (IST) Posted by Sailesh

    झारखंड में जीत के बाद जेएमएम के नेता हेमंत सोरेन की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • 4:24 PM (IST) Posted by Sailesh

    निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित नतीजों के मुताबिक झारखंड से पहला नतीजा तोरपा सीट से आया है। यहां बीजेपी के कोचे मुंडा ने JMM उम्मीदवार सुदीप गुड़िया को 9,630 वोटों से हरा दिया है

  • 3:58 PM (IST) Posted by Sailesh

    जमशेदपुर ईस्ट सीट पर सरयू राय से 7484 वोटों से पीछे चल रहे हैं सीएम रघुबर दास

  • 3:35 PM (IST) Posted by Sailesh

    रुझानों में जेएमएम झारखंड की सबसे पार्टी बनकर उभर रही है, पार्टी को अकेले ही 28 सीटें मिलती दिख रही हैं वहीं बीजेपी 26 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है

  • 3:10 PM (IST) Posted by Sailesh

    हेमंत सोरेने अपने पिता और झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन से मिलने पहुंचे

  • 2:33 PM (IST) Posted by Sailesh

    जेएमएम के हेमंत सोरेन दुमका सीट पर 461 मतों से पीछे चल रहे हैं और बरहेट सीट पर 9948 मतों से आगे चल रहे हैं

  • 2:17 PM (IST) Posted by Sailesh

    रुझानों में उठापटक जारी है और फिर से जेएमएम गठबंधन की बढ़त थोड़ी कम हुई है। अब जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन 38 सीटों पर आगे है, वहीं बीजेपी 33, आजसू 3, जेवीएम 3 और अन्य 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं

  • 12:45 PM (IST) Posted by Sailesh

    झारखंड के सीएम रघुबर दास जमशेदपुर पूर्वी सीट पर बीजेपी के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय से पीछे चल रहे हैं

  • 12:37 PM (IST) Posted by Sailesh

    हमें विश्वास था कि झारखंड हमारे गठबंधन को स्पष्ट बहुमत देगा। रुझान अच्छे हैं लेकिन मैं अंतिम परिणाम आने तक कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। हमने स्पष्ट रूप से कहा है कि हेमंत सोरेन हमारे गठबंधन के सीएम उम्मीदवार होंगेः आरपीएन सिंह

  • 11:51 AM (IST) Posted by Sailesh

    जश्न कोई भी मना सकता है। परिणाम आने पर ही समीक्षा कर सकते हैं। अभी तीसरा राउंड ही चल रहा है, इसलिए मैं इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा। हम जीत रहे हैं और सरकार भी बीजेपी के नेतृत्व में बनाएंगे: सीएम रघुबर दास

  • 10:58 AM (IST) Posted by Sailesh

    राज्य की जनता बीजेपी के साथ है। बीजेपी अपने सहयोगी दलों के साथ खुलकर तय करता है। संगठन जो भी फैसला करता है उसी तरह से पार्टी आगे जाती है। सरयू राय ने जो विषय उठाया और जो कहा है उसपर मुझे इस समय कुछ नहीं कहना है। देखना ये है कि चुनाव का जो रिजल्ट आ रहा है वह क्या होगा: अर्जुन मुंडा

  • 10:57 AM (IST) Posted by Sailesh

    परिणाम हमारी उम्मीद के मुताबिक नहीं हैं, लेकिन हमें लोगों के जनादेश को मानना होगा। हम वह भूमिका निभाएंगे जो जनता ने हमें दी है। नतीजे आने दीजिए, फिर हम बैठकर चर्चा करेंगे कि क्या करना है: बाबूलाल मरांडी

  • 10:44 AM (IST) Posted by Sailesh

    अभी पूरे नतीजे नहीं आए हैं। जब फाइनल टैली आएगी तो बीजेपी सरकार बनाने की स्थिति में होगी। हमें उम्मीद थी की हम स्पष्ट बहुमत हासिल करेंगे: शाहनवाज हुसैन

  • 10:16 AM (IST) Posted by Sailesh

    हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। उन्हीं के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है: तेजस्वी यादव

  • 10:11 AM (IST) Posted by Sailesh

    रुझानों में कांग्रेस गठबंधन को बहुमत। रुझानों के मुताबिक, जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन को बहुमत

  • 10:06 AM (IST) Posted by Sailesh

    दुमका से जेएमएम नेता हेमंत सोरेन बीजेपी की लुइस मरांडी से पीछे चल रहे हैं

  • 10:03 AM (IST) Posted by Sailesh

    बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कोई भी पार्टी उनके लिए अछूत नहीं है

  • 9:30 AM (IST) Posted by Sailesh

    सभी 81 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी को 30, जेएमएम-कांग्रेस को 40, जेवीएम को 4, आजसू को 6 और आरजेडी को 1 सीट पर बढ़त मिलती दिख रही है।

  • 9:26 AM (IST) Posted by Sailesh

    रुझानों के साथ ही झारखंड में सरकार बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने आजसू से संपर्क किया है जिनके बगैर उसे बहुमत का आंकड़ा हासिल होते नहीं दिख रहा है। साथ ही बीजेपी की ओर से जेवीएम को भी संपर्क किया गया है

  • 9:15 AM (IST) Posted by Sailesh

    खूंटी सीट से बीजेपी के नीलकंठ सिंह मुंडा और धनबाद सीट से बीजेपी के राज सिन्हा आगे चल रहे हैं

  • 8:34 AM (IST) Posted by Sailesh

    जेएमएम नेता हेमंत सोरेन दुमका और बरहेट दोनों ही सीटों से लगातार आगे चल रहे हैं

  • 8:34 AM (IST) Posted by Sailesh

    अब तक आए 68 सीटों के रुझानों में जेएमएम को 21, बीजेपी को 32, कांग्रेस को 12, जेवीएम को 2, आजसू को 1 सीट पर बढ़त मिलती दिख रही है।

  • 8:21 AM (IST) Posted by Sailesh

    जेएमएम नेता हेमंत सोरेन दुमका और बरहेट सीट से आगे चल रहे हैं। दुमका में हेमंत के सामने बीजेपी की लुईस मरांडी मैदान में हैं जबिक बरहेट में सामने बीजेपी के सिमोन मोलतो हैं।

  • 8:17 AM (IST) Posted by Sailesh

    अब तक आए 33 सीटों के रुझानों में जेएमएम को 10, बीजेपी को 15, कांग्रेस को 5, जेवीएम को 2 और AJSU को 1 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है

  • 8:09 AM (IST) Posted by Sailesh

    वोटों की गिनती के साथ ही शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं। जेएमएम गठबंधन के पक्ष में 6 रुझान आ चुके हैं और बीजेपी के पक्ष में 9 सीट का रुझान आ चुका है

  • 8:03 AM (IST) Posted by Sailesh

    पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो चुकी है। इसके बाद ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू होगी।

  • 8:01 AM (IST) Posted by Sailesh

    वोटों की गिनती शुरू

  • 7:55 AM (IST) Posted by Sailesh

    रांची में मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

  • 7:42 AM (IST) Posted by Sailesh

    जमशेदपुर पूर्व और जमशेदपुर पश्चिम से निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय काउंटिंग सेंटर पर पहुंचे। जमशेदपुर पूर्व से सीएम रघुवर दास और सरयू राय में टक्कर

  • 7:18 AM (IST) Posted by Sailesh

    झारखंड विधानसभा चुनाव: 81 विधानसभा सीटों के लिए 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती

  • 6:45 AM (IST) Posted by Sailesh

    एबीवी सी वोटर्स के सर्वे के अनुसार जेएमएम-कांग्रेस और राजद गठबंधन को 35 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि भाजपा को 32 सीटें मिल सकती हैं। भाजपा से अलग होकर चुनाव लड़ी आजसू को 5 और जेवीएम को 3 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। इस एग्जिट पोल के अनुसार निर्दलीय 6 सीटों पर कामयाब हो सकते हैं।

  • 6:45 AM (IST) Posted by Sailesh

    इंडियाटूडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार सूबे में जेएमएम और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बन सकती है। एग्जिट पोल के अनुसार इस गठबंधन को 38 से 50 सीटें मिल सकती हैं, जबकि भाजपा को 22 से 32 सीटें मिलने का अनुमान है। इंडियाटूडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार आजसू को 3 से 5, जेवीएम को 2 से 4 और निर्दलियों को 4 से 7 सीटें मिलने का अनुमान है।

  • 6:44 AM (IST) Posted by Sailesh

    झारखंड के रण में जिस जिस सीट पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी, वो है जमशेदपुर पूर्वी विधानसबा सीट। इस सीट पर रघुवर दास साल 1995 से यहां से जीतते आ रहे हैं। उनके खिलाफ उनके पूर्व-कैबिनेट सहयोगी सरयू राय मैदान में हैं। राय ने पार्टी से टिकट कटने के बाद बगावत कर मुख्यमंत्री की राह का कांटा बनने का फैसला किया।

  • 6:44 AM (IST) Posted by Sailesh

    झारखंड में जमशेदपुर पूर्वी के अलावा दुमका और बरहेट पर भी नजर रहेगी, जहां से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव लड़ रहे हैं। दुमका में वह समाज कल्याण मंत्री लुइस मरांडी के खिलाफ मैदान में हैं।

  • 6:43 AM (IST) Posted by Sailesh

    झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर पांच चरणों में संपन्न हुए मतदान का प्रतिशत 65.17 रहा। साल 2014 में मतदान प्रतिशत 66.53 रहा था। साल 2014 में भाजपा ने 37 सीटें जीती थी, जबकि तब भाजपा की सहयोगी रही आजसू ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी।