नई दिल्ली। हरियाणा के जींद जिले की उचाना कलां विधानसभा सीट सियासी तौर पर काफी हाई प्रोफाइल मानी जाती है। इनेलो से बगावत कर अलग पार्टी बनाने वाले अजय चौटाला के पुत्र दुष्यंत चौटाला जेजेपी से चुनावी ताल ठोक रहे थे। जो इस चुनाव को भारी मतों के साथ जीत चुके हैं। दूसरे नंबर में बीजेपी की नेता प्रेम लता रही, जबकि तीसरे नंबर पर निर्दलीय नेता रघुवीर रहें।
रुझान आते ही दुष्यंत चौटाला का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, 'मैं किंगमेकर बनूंगा। इसके साथ ही सत्ता की चाबी मेरे पास होगी।' वह अपनी बात को सफल करने में कामयाब हो चुके है।
वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने मौजूदा विधायक प्रेमलता पर एक बार फिर भरोसा जताया है, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाईं। प्रेमलता जो राज्यसभा सदस्य चौधरी बीरेंद्र सिंह की पत्नी है।
जेजेपी के दुष्यंत चौटाला 79562 को वोट मिलें है। वहीं बीजेपी की प्रेम लता को 39349 वोट मिलें है। यानी दुष्यंत 40213 वोटों के साथ विजयी हुए।
आपको बता दें कि 2014 विधानसभा चुनाव में उचाना कलां सीट से बीजेपी की प्रेमलता को जीत हासिल हुई थी। यहां पर कुल मतों की संख्या 190466 थी। चुनाव में प्रेमलता 79674 वोट हासिल कर विधायक चुनी गई थीं। प्रेमलता को इस चुनाव में करीब 50 फीसदी वोट हासिल हुए थे। जबकि दूसरे नंबर पर रहे इनेलो के दुष्यंत चौटाला को 72194 वोट मिले थे। इस चुनाव में दुष्यंत इंडियन नेशनल लोकदल से चुनाव लड़े थे। और तीसरे नंबर पर बसपा के रणधीर थे। जिन्हें मात्र 3112 मत ही मिले थे।