A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 हरियाणा विधान सभा चुनाव 2019 हरियाणा: भाजपा ने जारी की स्टार कैंपनर्स की लिस्ट, पीएम मोदी-सीएम योगी सहित 40 नेताओं के नाम शामिल

हरियाणा: भाजपा ने जारी की स्टार कैंपनर्स की लिस्ट, पीएम मोदी-सीएम योगी सहित 40 नेताओं के नाम शामिल

भाजपा ने हरियाणा विधानसबा चुनाव के लिए स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित कुल 40 लोगों के नाम हैं।

Modi- India TV Hindi PM Narendra Modi

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा एकबार फिर से जीत का दावा कर रही है। अब इस दावे को हकीकत में बदलने के लिए भाजपा ने स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमति शाह सहित कुल 40 लोगों के नाम हैं।

इस लिस्ट के अनुसार पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बीएल संतोष, अनिल जैन, थावरचंद गहलोत, नरेंद्र सिंह तोमर, भूपेंद्र सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य, शिवराज सिंह चौहान, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, मनोहर लाल खट्टर, सुभाष बराला, सुरेश भट्ट, शहनवाज हुसैन, त्रिवेंद्र सिंह रावत, हंसराज हंस, अनुरान ठाकुर, गजेंद्र सिंह शेखावत, राव इंद्रजीत सिंह, चौधरी बीरेंद्र सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, रतनलाल कटारिया, रामबिलास शर्मा, संजय भाटिया, सुनिया दुग्गल, सत्यपाल सिंह, सन्नी देओल, हेमा मालिनी, सत्यपाल महाराज, संजीव बालयान, मनोज तिवारी, रवि किशन, जयराम ठाकुर, विनोद सोनकर और तरुण चुग हरियाणा में भाजपा के स्टार कैंपेनर्स हैं।