A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 हरियाणा विधान सभा चुनाव 2019 Narwana Vidhan Sabha Chunav Results: जेजीपी के राम निवास से बीजेपी के संतोष रानी 30692 मतों से हारी

Narwana Vidhan Sabha Chunav Results: जेजीपी के राम निवास से बीजेपी के संतोष रानी 30692 मतों से हारी

 जेजीपी के राम निवास नरवाना से  30692 मतों के साथ विजयी हुए। 

<p>haryana vidhan sabha chunav 2019</p>- India TV Hindi haryana vidhan sabha chunav 2019

नई दिल्ली। हरियाणा के जींद जिले की नरवाना विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। इस बार के विधानसभा चुनाव में जेजेपी ने रामनिवास सुरजाखेड़ा, कांग्रेस ने विद्या रानी दनौदा, बसपा ने धर्मवीर सिंह और बीजेपी ने संतोष रानी को उतारा गया था।। जिसमें जेजेपी के राम निवास भारी मतों के साथ विजयी हुए।  

नरवाना विधानसभा सीट में जेजेपी के राम निवास को 79298 वोटों मिलें। जबकि बीजेपी के संतोष रानी 48754  वोट मिले। इसके साथ ही 30692 वोटों के साथ राम निवास विजयी हुए। 

2014 विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां कुल मतों की संख्‍या 186391 थी। 2014 विधानसभा चुनाव में नरवाना सीट से इनेलो के पृथ्वी सिंह ने 72166 वोट हासिल करके विजयी घोषित हुए थे। इन्‍हें 47.30 प्रतिशत वोट मिले थे। जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी की संतोष रानी को 63014 वोट मिले थे। इन्‍हें 41.30 प्रतिशत वोट मिलेथे। तीसरे नंबर पर कांग्रेस की विद्या रानी रही थी। जिन्‍हें 9869 वोट मिले थे।