A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 हरियाणा विधान सभा चुनाव 2019 हरियाणा विधानसभा चुनाव: 89 लाख से ज्यादा युवा मतदाता निभा सकते हैं अहम भूमिका

हरियाणा विधानसभा चुनाव: 89 लाख से ज्यादा युवा मतदाता निभा सकते हैं अहम भूमिका

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि 18-19 वर्ष की आयु समूह के 3,82,446 मतदाता हैं, जबकि 40,67,413 मतदाता 20 से 29 साल की आयु समूह के हैं। वहीं 44,92,809 मतदाता 30 से 39 साल की उम्र की श्रेणी में आते हैं।

Haryana Assembly Elections- India TV Hindi Image Source : PTI Poll officials leave for their assigned polling stations from a distribution centre, on the eve of Haryana Assembly polls, in Faridabad

चंडीगढ़। हरियाणा में सोमवार को होने वाले विधानसभा चुनाव में 40 साल से कम उम्र के 89 लाख से ज्यादा मतदाता अहम भूमिका निभा सकते हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य के 1.83 करोड़ मतदाताओं में से इस श्रेणी में आने वाले मतदाताओं की संख्या 89,42,668 है।

हरियाणा में 18-19 साल की श्रेणी के 3.82 लाख मतदाता हैं जबकि 40 लाख से ज्यादा मतदाता 20-29 साल की श्रेणी में आते हैं। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि 18-19 वर्ष की आयु समूह के 3,82,446 मतदाता हैं, जबकि 40,67,413 मतदाता 20 से 29 साल की आयु समूह के हैं। वहीं 44,92,809 मतदाता 30 से 39 साल की उम्र की श्रेणी में आते हैं।

उन्होंने कहा कि 35,67,536 मतदाता 40 से 49 वर्ष की आयु श्रेणी के हैं, जबकि 27,90,783 मतदाताओं की आयु 50 से 59 वर्ष है। उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा कि कुल 4,18,961 मतदाता 80 साल से ज्यादा उम्र के हैं। इसके अलावा एक लाख से ज्यादा सैन्य कर्मियों के वोट हैं। सबसे ज्यादा मतदाता फरीदाबाद (15 लाख से ज्यादा) गुड़गांव (12 लाख से ज्यादा) में हैं, जबकि पंचकुला जिले में सबसे कम (3.86 लाख) मतदाता हैं।

अग्रवाल ने बताया कि 90 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। 1.83 करोड़ मतदाताओं में से 85 लाख से ज्यादा महिलाएं हैं और 252 ट्रांसजेंडर है। चुनाव में 105 महिलाओं समेत 1,169 मतदाता अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं।