नई दिल्ली। हरियाणा की करनाल विधानसभा सीट एक वीआईपी सीट है और इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का मुकाबला कांग्रेस पार्टी ने तरलोचन सिंह के साथ था, जिसमें मनोहर लाल खट्टर की जीत हुई है। वहीं, कांग्रेस के तरलोचन दूसरे नंबर पर, जबकि जेजेपी से तेज बहादुर तीसरे स्थान पर रहें। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी करनाल सीट बरकरार रखते हुए कांग्रेस के अपने निकटतम उम्मीदवार तरलोचन सिंह को शिकस्त दी है।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, भाजपा नेता ने कांग्रेस नेता एवं राज्य के अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व प्रमुख तरलोचन को 45,188 मतों से हराया। जीत का यह अंतर पिछली बार के 63,773 मतों के अंतर से कम है, जब खट्टर 2014 में पहली बार विधायक बने थे। करनाल में मतगणना समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को 79722 वोट मिले जबकि कांग्रेस पार्टी के त्रिलोचन सिंह 34601 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे।
2014 में करनाल विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भारी मतों से जीत हासिल की थी। मनोहर लाल खट्टर को कुल 82485 वोट मिले थे जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश गुप्ता को सिर्फ 18712 वोट मिले थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 63773 वोटों से जीत प्राप्त की थी। 2014 में करनाल सीट पर तीसरे नंबर पर इंडियन नैशनल लोक दल के प्रत्याशी मनोज वाधवा रहे जिन्हें 17651 वोट मिले थे जबकि चौथे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंदर नरवाल रहे थे जिन्हें 12779 वोट मिले थे।