A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 हरियाणा विधान सभा चुनाव 2019 उमर खालिद पर हमला करने वाले नवीन दलाल को शिवसेना ने बनाया उम्मीदवार, बहादुरगढ़ से दिया टिकट

उमर खालिद पर हमला करने वाले नवीन दलाल को शिवसेना ने बनाया उम्मीदवार, बहादुरगढ़ से दिया टिकट

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद के साथ पिछले साल दिल्ली में मारपीट करने वाले नवीन दलाल को शिवसेना ने हरियाणा की बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतार है।

<p>Shiv sena  Candidate Naveen Dalal</p>- India TV Hindi Shiv sena  Candidate Naveen Dalal

बहादुरगढ़ (हरियाणा): जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद के साथ पिछले साल दिल्ली में मारपीट करने वाले नवीन दलाल को शिवसेना ने हरियाणा की बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।

स्वयंभू ‘गोरक्षक’ दलाल ने कहा कि वह 6 माह पहले शिवसेना में शामिल हुआ था क्योंकि उसे लगता है कि भाजपा और कांग्रेस जैसी पार्टियां गाय, किसान, शहीद और गरीबों के नाम पर केवल राजनीति करती हैं। उन्होंने बुधवार को कहा, ‘‘मैं इसकी नीतियां और इन तथा अन्य मुद्दों पर इसके स्पष्ट रुख के चलते इस पार्टी में शामिल हुआ।’’

दलाल (29) ने कहा कि पिछले 10 साल से वह गोरक्षा जैसे मुद्दों के लिए लड़ते आ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भाजपा और कांग्रेस जैसे दल केवल गाय और किसान के नाम पर सिर्फ राजनीति करती हैं।’’ दलाल ने फोन पर बातचीत में कहा, ‘‘मुझे मेरे विधानसभा क्षेत्र से बहुत समर्थन मिल रहा है। उन्होंने मुझे राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया ताकि मैं उन मुद्दों को उठा सकूं जो मेरे दिल के बेहद करीब हैं।’’

बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से दलाल का मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा के विधायक नरेश कौशिक, कांग्रेस के राजेन्द्र सिंह जून, इनेलो के नफे सिंह राठी तथा 20 अन्य उम्मीदवारों से है। दलाल पर अन्य लोगों के साथ मिल कर पिछले साल 13 अगस्त को दिल्ली के कॉंस्टीट्यूशन क्लब पर खालिद पर हमला करने का आरोप है।