नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। अब तक प्राप्त रुझानों में सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है और यहां किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिखाई दे रहा है। इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अपनी-अपनी सीटों पर बढ़त बनाए हुए तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने कहा है कि अगर उनके समर्थन से सरकार बनने की स्थिति रहेगी तो बीजेपी को समर्थन देने से उन्हें परहेज नहीं होगा ।
खबर लिखे जाने तक हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 75 सीट जीतने का लक्ष्य तय करने वाली भाजपा 35 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस भी 35 सीटों पर आगे है। जननायक जनता पार्टी (जजपा) विधानसभा चुनाव में पहली बार उतरी हे और 10 सीटों पर आगे है। जजपा को पूरे परिदृश्य में किंगमेकर के तौर पर देखा जा रहा है जो सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा सकती है। इंडियन नेशनल लोक दल दो सीटों पर जबकि लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी और बहुजन समाज पार्टी एक-एक सीट पर आगे चल रही है।