A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 हरियाणा विधान सभा चुनाव 2019 हरियाणा विधानसभा चुनाव : गोहाना रैली में बोले पीएम मोदी, कोई बालाकोट का नाम लेता है तो कांग्रेस दर्द से छटपटाने लगती है

हरियाणा विधानसभा चुनाव : गोहाना रैली में बोले पीएम मोदी, कोई बालाकोट का नाम लेता है तो कांग्रेस दर्द से छटपटाने लगती है

हरियाणा के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर, 2 बार मुख्यमंत्री रह चुके कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता और पूर्व लोकसभा सांसद दुष्यंत चौटाला समेत दमाम दिग्गज इस बार हरियाणा के चुनावी दंगल में एक-दूसरे को पटखनी देने की कोशिश में हैं।

<p>हरियाणा चुनाव </p>- India TV Hindi हरियाणा चुनाव 

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर, 2 बार मुख्यमंत्री रह चुके कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डाजननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता और पूर्व लोकसभा सांसद दुष्यंत चौटाला समेत दमाम दिग्गज इस बार हरियाणा के चुनावी दंगल में एक-दूसरे को पटखनी देने की कोशिश में हैं। इनके अलावा बहुजन समाज पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल भी पूरे दमखम के साथ मैदान में डटे हुए हैं। इतने कद्दावर नेता जब चुनावी अखाड़े में उतरेंगे तो खबरें भी भरपूर आएंगी, इसलिए हरियाणा विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें:

Live updates : Haryana Assembly Election 2019 LIVE

  • 1:26 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    हम भारत को आर्थिक शक्ति के साथ-साथ खेल के मैदान में भी आगे बढ़ाना चाहते हैं

    हम भारत को आर्थिक शक्ति के साथ-साथ खेल के मैदान में भी आगे बढ़ाना चाहते हैं। युवाओं को उनका पूरा हक मिले इसके लिए हम पूरे प्रयास कर रहे हैं। अपने खिलाड़ियों को हम राजनीति और राष्ट्रनीति में ज्यादा से ज्यादा भागीदार बना रहे हैं: पीएम मोदी

  • 1:25 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    पीएम किसान सम्मान निधि से हरियाणा के लाखों किसान परिवारों को सीधी आर्थिक मदद बैंक खाते में पहुंच रही है

    पीएम किसान सम्मान निधि से हरियाणा के लाखों किसान परिवारों को सीधी आर्थिक मदद बैंक खाते में पहुंच रही है। इतना ही नहीं, जो छोटे और मझोले किसान परिवार हैं, जो खेतों में मजदूरी करते हैं, उनके लिए मासिक पेंशन योजना भी शुरू हो चुकी है: पीएम मोदी

  • 1:25 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    5 साल पहले भारत के खेलों से घोटाले-भ्रष्टाचार की खबरें आती थीं

    5 साल पहले भारत के खेलों से घोटाले-भ्रष्टाचार की खबरें आती थीं, खेल की चर्चा ही नहीं होती थी। बीते 5 साल में खेल के मैदान से आ रही गौरव और सम्मान खबरें देश की युवा शक्ति को प्रेरणा दे रही है: पीएम मोदी

  • 1:25 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    कांग्रेस के कुशासन में ना तो जवान सुरक्षित था, ना हरियाणा के किसान

    कांग्रेस के कुशासन में ना तो जवान सुरक्षित था, ना हरियाणा के किसान और न ही खिलाड़ियों का हित। किसान के खेत पर इन्होंने भ्रष्टाचार की फसल उगाई और खेल में इन्होंने घोटालों की उपज काटी: पीएम मोदी

  • 1:24 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    कांग्रेस को हरियाणा की उन माताओं की, उन बेटियों की संवेदना का बिल्कुल ख्याल नहीं है, जिन्होंने अपने सपूतों को, अपने सुहाग को, अपने पिता को मां भारती के लिए शहीद होते हुए देखा है: पीएम मोदी

  • 1:23 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    सीमाएं इतनी भी न लाघें कि जो देश का नुकसान हो

    कांग्रेस ने मोदी को जितना भला-बुरा कहना है, कहे, लेकिन भारत मां का तो गौरव करें। सीमाएं इतनी भी न लाघें कि जो देश का नुकसान हो। 370 को हटाने की सबसे बड़ी विरोधी रही कांग्रेस अब हरियाणा को संभालने के लिए कोशिश कर रही है: पीएम मोदी

  • 1:23 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    पाकिस्तान के साथ कांग्रेस की कौन सी केमिस्ट्री है?

    पाकिस्तान के साथ कांग्रेस की कौन सी केमिस्ट्री है? ये किसके लिए है? इस चुनाव में आपको इसका जवाब ढूंढना ही होगा। कांग्रेस को हरियाणा के उन वीर सपूतों की भावनाओं से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता, जो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की सुरक्षा के लिए वहां डटे हुए हैं: पीएम

  • 1:12 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    कोई बालाकोट का नाम लेता है तो कांग्रेस दर्द के मारे छटपटाने लगती है

    कांग्रेस को ऐसी बीमारी हुई है कि हम स्वच्छ भारत की बात करते हैं तो कांग्रेस के पेट में मरोड़ होने लगती है। सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं तो कांग्रेस के पेट का दर्द बढ़ जाता है। कोई बालाकोट का नाम लेता है तो कांग्रेस दर्द के मारे छटपटाने लगती है: पीएम मोदी

  • 1:12 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    पेट में दर्द, कांग्रेस की लाइलाज बीमारी बन गया है

    5 अगस्त से कांग्रेस और उनकी साथ मिलीभगत वालों के पेट में ऐसा दर्द उठा है, जिसपर कोई दवा काम नहीं कर पा रही। पेट में दर्द, कांग्रेस की लाइलाज बीमारी बन गया है: पीएम मोदी

  • 1:11 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    5 अगस्त को वो हुआ, जिसकी देश ने एक तरह से उम्मीद ही छोड़ दी थी

    आपको याद है ना क्या हुआ था 5 अगस्त को? 5 अगस्त को वो हुआ, जिसकी देश ने एक तरह से उम्मीद ही छोड़ दी थी। 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में भारत का पूरा संविधान लागू हुआ। 70 साल से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास में जो सबसे बड़ी रुकावट थी, वो हमने 5 हटा दी: पीएम 

  • 1:10 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    सोनीपत का मतलब ही है किसान, जवान और पहलवान

    सोनीपत का मतलब ही है किसान, जवान और पहलवान। सोनीपत की इस त्रिशक्ति को मजबूत करने के लिए भाजपा सरकार ने भरपूर कोशिश की है। अगले पांच साल में इसी त्रिशक्ति के  आधार पर हमने सशक्त हरियाणा, सशक्त भारत बनाने का फैसला किया है: पीएम मोदी 

  • 1:09 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि

    जिन्होंने हरियाणा की शांत, समर्थ और संकल्पशील बिरादरी में बंटवारे का जहर घोलने का प्रयास किया, उनको आपने सबक सिखा दिया। लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है, उसकी इच्छा ही सबसे ऊपर होती है: पीएम मोदी 

  • 1:09 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    हरियाणा ने लोकसभा चुनावों में अहंकार को दिखाया आईना

    जनता जर्नादन तो ईश्वर का रूप होती है। लेकिन जो जनता जर्नादन को ईश्वर न मानते हुए खुद को ही शहंशाह मानने लग जाते हैं, अहंकार में सातवे आसमान में पहुंच जाते हैं तो उनका वही हाल होता है जो हरियाणा की जनता ने लोकसभा चुनाव में करके दिखाया है: पीएम मोदी

  • 1:07 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    मैं लोकसभा के चुनाव में आपका आशीर्वाद लेने यहां नहीं पहुंच पाया

    मैं लोकसभा के चुनाव में आपका आशीर्वाद लेने यहां नहीं पहुंच पाया था। लेकिन आपने न गिला किया, न शिकवा किया। पूरी ताकत से हमारा साथ दिया। तब से मेरा मन था कि एक बार आपके सामने जाकर आपको नमन करूं। आज से सौभाग्य मुझे मिला है: पीएम मोदी

  • 12:58 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    गोहाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय हरियाणा के गोहाना में है, वे यहां पर एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। 

  • 10:13 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    सोनिया गांधी की रैली रद्द, राहुल जाएंगे महेंद्रगढ़

    कांग्रेस की कार्यकारी अध्‍यक्षा सोनिया गांधी आज हरियाणा के महेंद्रगढ़ में आयोजित रैली में शामिल नहीं होंगी। सोनिया का दौरा रद्द हो गया है। अब उनकी जगह कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी महेंद्रगढ़ जाएंगे। 

  • 6:48 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    महेंद्रगढ़ में रैली को संबोधित करेंगी सोनिया गांधी

  • 6:47 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    मोहाना और हिसार में रैलियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी