नई दिल्ली। वजीरपुर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर जीत हासिल की है। आम आदमी पार्टी के राजेश गुप्ता ने 11690 वोटों के अंतर से भाजपा के महेंद्र नागपाल को शिकस्त दी है। 2015 विधानसभा चुनावों में भी राजेश गुप्ता ने यहां से 22044 वोटो से एक बड़ी जीत हासिल की थी।
चुनाव आयोग के मुताबिक वजीरपुर विधानसभा सीट पर 108911 वोट पड़े। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राजेश गुप्ता को 57331 यानी 52.64 प्रतिशत वोट मिले। भारतीय जनता पार्टी के महेंद्र नागपाल को 45641 यानी 41.91 प्रतिशत वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार हरीकृष्ण जिंदल को 3501 यानी 3.21 प्रतिशत वोट मिले।
Delhi Vidhan Sabha Chunav Results: वजीरपुर से आप के राजेश गुप्ता जीते, 11690 वोटों से भाजपा को हराया
2015 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी राजेश गुप्ता की जीत हुई थी।वजीरपुर विधानसभा सीट चांदनी चौक लोकसभा सीट के दायरे में आती है और 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान हुई वोटिंग में वजीरपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी को 60 हजार से ज्यादा वोट मिले थे, दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी को करीब 21 हजार वोट मिले ते और तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी को 18033 वोट मिले थे।
2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान वजीरपुर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी राजेश गुप्ता की जीत हुई थी और उन्हें कुल 61208 वोट मिले थे उन्होंने भाजपा प्रत्याशी डॉ.महेंद्र नागपाल हराया था जिन्हें 39164 वोट मिले थे।