A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020 Delhi vidhan sabha chunav Results: त्री नगर विधानसभा सीट पर प्रीति तोमर ने 10710 वोटों से की जीत हासिल

Delhi vidhan sabha chunav Results: त्री नगर विधानसभा सीट पर प्रीति तोमर ने 10710 वोटों से की जीत हासिल

Delhi vidhan sabha chunav Results: त्री नगर विधानसभा सीट पर प्रीति तोमर ने 10710 वोटों से की जीत हासिल

Delhi vidhan sabha chunav Results: त्री नगर विधानसभा सीट पर प्रीति तोमर ने 10710 वोटों से की जीत हास- India TV Hindi Delhi vidhan sabha chunav Results: त्री नगर विधानसभा सीट पर प्रीति तोमर ने 10710 वोटों से की जीत हासिल

नई दिल्ली। त्री नगर विधान सभा सीट से आम आदमी पार्टी की उम्‍मीदवार प्रीति जितेंद्र सिंह तोमर ने जीत हासिल की है। प्रीति ने भाजपा उम्‍मीदवार तिलक राम गुप्‍ता को 10, 710 वोटों से हराया है। उल्‍लेखनीय है कि प्रीति आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह तोमर की पत्‍नी हैं। 2015 के विधान सभा चुनावों में जितेंद्र सिंह तोमर ने इस सीट पर 22311 वोटों से जीत दर्ज की थी। त्री नगर विधानसभा सीट पर कुल 1,11,697 वोट पड़े। इसमें से 58,504 (52.38 प्रतिशत) वोट प्रीति तोमर को मिले।

त्री नगर विधानसभा सीट पर दूसरे स्‍थान पर भारतीय जनता पार्टी के तिलक राम गुप्‍ता रहे। गुप्‍ता को 47,794 (42.79 प्रतिशत) वोट मिले हैं। तीसरे स्‍थान पर कांग्रेस के कमल कांत शर्मा रहे। इन्‍हें कुल 4075 (3.65 प्रतिशत) वोट मिले हैं।

Delhi vidhan sabha chunav Results: त्री नगर विधानसभा सीट पर प्रीति तोमर ने 10710 वोटों से की जीत हासिल

2019 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो त्री नगर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी को बड़ी लीड मिली थी। चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इस विधानसभा सीट पर बीजेपी को उन चुनावों में कुल 62685 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर कांग्रेस रही थी जिसे कुल 23176 वोट मिले थे, वहीं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को 19578 वोटों से संतोष करना पड़ा था। 2019 के लोकसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करते हुए बीजेपी ने सभी सातों सीटें जीती थीं और चांदनी चौक से डॉक्टर हर्षवर्धन सांसद बने थे।

2015 के चुनावों की बात करें तो आम आदमी पार्टी ने तब बड़ी जीत दर्ज की थी। उस समय आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र सिंह तोमर को कुल 63012 वोट मिले थे और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी उम्मीदवार नंद किशोर गर्ग को 22 हजार वोटों से भी ज्यादा मतों के अंतर से हराया था। नंद किशोर गर्ग को उन चुनावों में कुल 40701 वोट मिले थे। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी अनिल भारद्वाज को सिर्फ 7939 वोटों से ही संतोष करना पड़ा था।