नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि इस बार के दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली विधानसभा सीट पर उनकी हार हो रही है और वहां पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की जीत हो रही है। अमित शाह ने एक चुनावी रैली के दौरान यह दावा किया है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूरी दिल्ली पर ध्यान छोड़कर अपनी सीट पर ध्यान देने की नसीहत दी है।
गृह मंत्री अमित शाह ने रैली में कहा, ‘‘केजरीवाल जी बाकी दिल्ली को छोड़ दीजिए, अपनी नई दिल्ली सीट पर जाइए। इस बार आपके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई है। मैं मीडिया के सहयोगियों को मतगणना के दिन बताऊंगा, सीट पर ध्यान रखिएगा और रिजल्ट देखिएगा। इस बार वहां हमारा कमल खिलेगा।’’
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर इस बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने सुनील कुमार यादव को उतारा है जबकि कांग्रेस पार्टी ने रोमेश सभरवाल पर दांव खेला है। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान नई दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को सबसे ज्यादा वोट मिले थे, दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी को वोट गए थे और तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी को वोट मिले थे। लोकसभा चुनाव के दौरान नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी को कुल 37600 वोट गए थे, कांग्रेस प्रत्याशी को 25719 वोट और आम आदमी पार्टी प्रत्याशी को 10657 वोट मिल पाए थे।