A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020 स्टार प्रचारक नहीं बनाए जाने से नाराज संदीप दीक्षित? कहा-पार्टी नेताओं से मेरे मतभेद

स्टार प्रचारक नहीं बनाए जाने से नाराज संदीप दीक्षित? कहा-पार्टी नेताओं से मेरे मतभेद

संदीप दीक्षित ने कहा है कि उन्हें दिल्ली चुनाव के लिए पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में इसलिए शामिल नहीं किया है क्योंकि कई पार्टी नेताओं के साथ उनके मतभेद चल रहे हैं

Sandeep Dikshit is unhappy for not including star campaigners list- India TV Hindi Sandeep Dikshit is unhappy for not including star campaigners list

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस पार्टी में चल रही अंतर्कलह सामने आ गई है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र और पूर्वी दिल्ली से पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने कहा है कि उन्हें दिल्ली चुनाव के लिए पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में इसलिए शामिल नहीं किया है क्योंकि कई पार्टी नेताओं के साथ उनके मतभेद चल रहे हैं। हालांकि संदीप दीक्षित ने कहा है कि वह पुरानी दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट निकाली है जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा पार्टी के सभी मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल हैं। हालांकि इस लिस्ट में संदीप दीक्षित का नाम नहीं है। संदीप दीक्षित की गिनती दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में होती है, ऐसे में स्टार प्रचारकों में उनका नाम नहीं होना साफ बताता है कि कांग्रेस पार्टी में कितनी अंतर्कलह चल रही है।

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस सहित सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। कांग्रेस पार्टी ने इस बार 70 में से 66 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं जबकि भाजपा ने 67 पर प्रत्याशी दिए हैं वहीं आम आदमी पार्टी ने सबी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा।