नई दिल्ली: राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर चुनाव आयोग ने अंतिम नतीजे घोषित कर दिए है। आम आदमी पार्टी की धनवंती चंदेला ने इस सीट पर जीत दर्ज की है। धनवंती चंदेला ने भारतीय जनता पार्टी के रमेश खन्ना को 22972 वोटों के अंतर से हराकर चुनाव जीता है। आम आदमी पार्टी की धनवंती चंदेला को 62212 वोट मिले है वहीं भारतीय जनता पार्टी के रमेश खन्ना को 39240 वोट। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के अमनदीप सिंह रहे जिन्हें 3398 वोट मिले है।
Rajouri Garden Vidhan Sabha Chunav Result
विधानसभा चुनाव 2015 के आंकड़े
विधानसभा चुनाव 2015 में राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार जरनैल सिंह ने जीत हासिल की थी। जरनैल सिंह को कुल 54916 वोट मिले थे। वहीं, दूसरे नंबर पर शिरोमणि अकाली दल के मंजिंदर सिंह सिरसा रहे थे, जिन्हें 44880 वोट मिले थे जबकि तीसरे नंबर पर रही कांग्रेस की उम्मीदवार मीनाक्षी चंदेल को सिर्फ 14167 वोट ही मिल पाए थे।
विधानसभा चुनाव 2013 के आंकड़े
विधानसभा चुनाव 2013 में राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार मंजिंदर सिंह सिरसा को जीत मिली थी। मंजिंदर सिंह सिरसा को कुल 41721 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस की उम्मीदवार धनवंती चंदेला को 30713 वोट मिले थे। वहीं, तीसरे नंबर पर रहे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रीत पाल सिंह को कुल 17022 वोट ही मिले थे।
लोकसभा चुनाव 2019 में विधानसभा वार वोट शेयर
भारतीय चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2019 में राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र से 56263 वोट भाजपा को मिले थे, 24618 वोट कांग्रेस को मिले थे और 23295 वोट आम आदमी पार्टी को मिले थे।