A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020 अरविंद केजरीवाल पर अपने बयान के बारे में अब ये बोले भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा

अरविंद केजरीवाल पर अपने बयान के बारे में अब ये बोले भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा

प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को लेकर दिए गए अपने बयान के बारे में कहा, "मैंने सोच विचार कर इस बारे में बोला और मुझे नहीं लगता कि मैंने कोई गलती की है।"

Delhi CM Arvind Kejriwal- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। अ​रविंद केजरीवाल को 'आतंकवादी' कहने की अपनी टिप्पणी पर भाजपा के प्रवेश वर्मा सोमवार को मीडिया से कहा कि मुझे नहीं लगता कि मुझसे कोई गलती हुई क्योंकि मैंने जो भी बोला काफी सोच-समझकर बोला। दिल्ली का मुख्यमंत्री देश के प्रधानमंत्री के बारे में कुछ भी गलत बोलेगा तो उसके लिए जो भी बोला जाए वो कम है।

शाहीन बाग पर बोलते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली के CM विकास के नाम पर चुनाव क्यों नहीं लड़ते, वो बार-बार क्यों कहते हैं कि मैं शाहीन बाग के लोगों के साथ खड़ा हूं। दिल्ली के CM मस्जिदों के इमाम को सैलरी देते हैं, दिल्ली की जनता के टैक्स के पैसे से शाहीन बाग के लोग बिरयानी खा रहे हैं।