नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल को 'आतंकवादी' कहने की अपनी टिप्पणी पर भाजपा के प्रवेश वर्मा सोमवार को मीडिया से कहा कि मुझे नहीं लगता कि मुझसे कोई गलती हुई क्योंकि मैंने जो भी बोला काफी सोच-समझकर बोला। दिल्ली का मुख्यमंत्री देश के प्रधानमंत्री के बारे में कुछ भी गलत बोलेगा तो उसके लिए जो भी बोला जाए वो कम है।
शाहीन बाग पर बोलते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली के CM विकास के नाम पर चुनाव क्यों नहीं लड़ते, वो बार-बार क्यों कहते हैं कि मैं शाहीन बाग के लोगों के साथ खड़ा हूं। दिल्ली के CM मस्जिदों के इमाम को सैलरी देते हैं, दिल्ली की जनता के टैक्स के पैसे से शाहीन बाग के लोग बिरयानी खा रहे हैं।