A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020 Patparganj Voting Detail: दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट पर 61.28 प्रतिशत मतदान

Patparganj Voting Detail: दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट पर 61.28 प्रतिशत मतदान

2015 के विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज विधानसभा सीट से 7 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था और 5 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी।

Delhi Election 2020 News Update Patparganj Voting Detail: दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा पर 11 बजे तक 1- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Delhi Election 2020 News Update Patparganj Voting Detail: दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा पर 11 बजे तक 17.49 प्रतिशत मतदान, 2015 के विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज विधानसभा सीट से 7 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था और 5 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुका है, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पटपड़गंज विधानसभा सीट पर 61.28 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। पटपड़गंज विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हैं और उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने रविंदर सिंह नेगी को मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस पार्टी ने लक्ष्मण रावत पर दांव खेला है।

2015 के विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज विधानसभा सीट से 7 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था और 5 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी। 2015 में पटपड़गंज सीट पर कुल 65.48 प्रतिशत मतदान हुआ था और 139132 मतदाताओं ने वोट डाले थे। 2015 में पटपड़गंज सीट से मनीष सिसोदिया की जीत हुई थी, उन्हें 75243 वोट मिले थे। उस समय भाजपा ने उनके खिलाफ विनोद कुमार बिन्नी को प्रत्याशी बनाया था जिन्हें 46452 वोट मिले थे।