नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा है कि कि उन्होंने सिर्फ वाई-फाई ही नहीं, बल्कि दिल्ली में बैटरी चार्जिग भी फ्री कर दी है, क्योंकि उनकी सरकार 200 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है। केजरीवाल ने शाह के उस बयान पर टिप्पणी की, जो उन्होंने गुरुवार को एक प्रचार रैली के दौरान की थी। शाह ने कहा था कि केजरीवाल ने शहर में मुफ्त वाई-फाई का वादा किया था, लेकिन वह रास्तेभर वाईफाई ढूंढ़ते आए जिससे ‘मोबाइल की बैटरी खत्म हो गई, मगर कोई वाई-फाई नहीं मिला।’
केजरीवाल ने शाह के इस बयान पर कहा कि उनकी सरकार ने सुनिश्चित किया है कि न केवल मुफ्त वाई-फाई, बल्कि मुफ्त बैटरी चार्जिंग भी उपलब्ध हो। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त है।’ हैं। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला था। शाह ने AAP नेता पर निशाना साधते हुए कहा था कि देश में यदि झूठे वादे करने की प्रतिस्पर्धा हो तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहला पुरस्कार जीतेंगे।
शाह ने यह भी आरोप लगाया था कि AAP नेता उन वादों को भूल गए हैं जो उन्होंने दिल्ली के लोगों से किये थे। शाह ने कहा था, ‘मैं आपको यह याद दिलाने आया हूं कि आप वह वादे भूल गए हैं जो आपने किए थे, लेकिन ना तो दिल्ली के लोग और ना ही बीजेपी के कार्यकर्ता ही उन्हें भूले हैं।’ शाह ने कहा था कि साढ़े चार वर्षों तक मुख्यमंत्री यह कहते रहे कि PM नरेंद्र मोदी ने उन्हें काम नहीं करने दिया इसलिए दिल्ली में विकास नहीं हो पाया। उन्होंने कहा, ‘अब आप कह रहे हैं आपने दिल्ली का पांच वर्षों में विकास किया, इसलिए ‘लगे रहो केजरीवाल’।’